दुर्ग जिले में अब अवैध प्लाटिंग और कालोनाइजर पर होगी सख्त कार्रवाई

collector

कलेक्टर और एसपी ने ली राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक

दुर्ग। अवैध प्लाटिंग और अवैध कालोनाइजर पर शिकंजा कसने के लिए राजस्व एवं पुलिस महकमा बेहतर समन्वय से सख्त कार्रवाई करेगा। यह कार्रवाई अलर्ट मिलते ही की जाएगी ताकि अविलंब ऐसी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी प्रशांत ठाकुर ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि अवैध प्लाटिंग की जानकारी होते ही जरूरत के हिसाब से पुलिस बल प्रशासन को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें न्यूनतम समय लगे यह राजस्व एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। अधिकारी द्वय ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा। बैठक में नगर निगम भिलाई कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी, अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, बीबी पंचभाई, एडीशनल एसपी रोहित झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
किसानों की समस्या पर अविलंब करें कार्रवाई- कलेक्टर ने कहा कि किसानों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं उनकी परेशानियां दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसान अपनी परेशानी हेल्पलाइन नंबर में भी रख सकते हैं इसलिए शासन ने 112 की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसमें आने वाली शिकायतों की मानिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इसमें आने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करना है। आने वाली समस्या के प्रभावी निराकरण की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाएगी।
बातचीत से समाधान निकालें, स्थानीय स्तर पर सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करें- एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों का फीडबैक लेते रहना बहुत जरूरी है। जहां कहीं पर किसी तरह की समस्या बनने की आशंका हो या समस्या आ रही हो तो बातचीत से समाधान निकालने की कोशिश करें। यदि समस्या के हल के लिए उच्चस्तर पर पहल करने की जरूरत हो तो इस संबंध में भी अवगत कराएं। संवाद से हमेशा बेहतर स्थिति बनती है और टकराव नहीं होता।
ओवरलोडिंग पर करें कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर ने कहा कि ओवरलोडिंग पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। ओवरलोडिंग को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि जिस प्वाइंट से ओवरलोडिंग हो रही है वहां पर इसकी मानिटरिंग की जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को अवैध शराब एवं अवैध खनिज परिवहन के रोकथाम के निर्देश भी दिये।
चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की समीक्षा- कलेक्टर एवं एसपी ने चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की समीक्षा भी की। इन कंपनियों में अब तक हुई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा बैठक में की गई। आगे भी तेज रफ्तार से इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिये गए।
मास्क उपयोग नहीं किये जाने पर करें कार्रवाई एवं वितरण भी करें- अधिकारी द्वय ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में बेहद जागरूकता की जरूरत इस संबंध में है। मास्क का उपयोग आवश्यक है। मास्क उपयोग नहीं किये जाने के मामले में नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करें। लोगों में इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने मास्क वितरण आदि कार्यक्रम भी करें। इस संबंध में सेवाभावी संगठनों की मदद भी ली जा सकती है।