इंटरनेट पर पति के इलाज के लिए डॉक्टर की तलाश महिला को पड़ा भारी
दुर्ग-भिलाई। इंटरनेट पर पति की बीमारी ठीक करने के लिए डॉक्टर की तलाशना करना एक महिला शिक्षक को भारी पड़ गया। डॉक्टर बनकर आए ठग ने पहले बीमार पति का इलाज करने के नाम पर पैसा वसूला। बाद में शिक्षक के बेटे की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर अलग अलग खाते में पैसे जमा करवा लिए। दो वर्षों में नागपुर के ठग ने महिला शिक्षक से करीब 8 लाख रुपए ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर महिला शिक्षक के मोबाइल पर अनर्गल और धमकी भरे मैसेज भेजने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बुधवार को आरोपी सुशील कुमार निवासी नागपुर के खिलाफ धारा 420, 509(ख)67(A)आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 6 निवासी 40 वर्षीय महिला शिक्षक सोनाली पति सुरेश कुमार की शिकायत पर कायमी की गई है। महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2016 में उसके पति को लकवा मार गया था। पति की बीमारी को इलाज कराने के लिए उसे इंटरनेट पर सर्च इंजन के जरिए आरोपी सुशील का नंबर मिला था। आरोपी ने इंटरनेट पर पोस्ट किया था कि वह उक्त बीमारी का इलाज करता है। संपर्क करने पर उसने दावा किया कि वह पति की बीमारी पूरी तरह ठीक कर देगा। इलाज करने के लिए वह कई बार भिलाई भी आया। बीमारी के नाम पर वह पैसा लेने लगा। बड़े अधिकारी और नेताओं से संपर्क होने का हवाला देकर बेटे की नौकरी लगाने का झांसा दिया। पहले उसने 2 लाख रुपए लिए। इसके बाद कुछ महीने पहले तक उसने अलग अलग किश्तों में 8 लाख रुपए अपने कई खातों में जमा करवा लिए। पैसा वापस मांगने पर धमकाने लगा था। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले को लेकर शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया है।