सेक्टर 07 के वार्ड 65 और 66 में विकास कार्यो का महापौर देवेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वार्ड 65 एवं 66 में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आज महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव ने वार्ड 66 पार्षद एवं एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, एवं वार्ड 65 की पार्षद ललिता रेड्डी तथा क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। सेक्टर 07 के दोनो वार्ड में 08 अलग अलग स्थानों पर पेवर ब्लाॅक एवं बैडमिंटन कोर्ट बनाने का कार्य किए जाएंगे। वार्ड में करोड़ो रूपए से वृहद स्तर पर विकास कार्यों की सौगात मिलने से वार्ड के नागरिकों ने महापौर यादव का भव्य स्वागत किया और क्षेत्र में एक खेल मैदान की मांग महापौर से किए जिस पर उन्होंने मांगो को मानते हुए सेक्टर 07 में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान बनाने की घोषणा किये। महापौर यादव दोनो वार्ड के पार्षदों के वार्ड के प्रति लगन मेहनत की प्रशंसा करते हुए वार्ड के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि वे सेक्टर 07 वार्ड में सौंदर्यीकरण एवं सहुलियत के लिए और विकास किए जाएंगे।
भिलाई निगम क्षेत्र के जोन 05 अंतर्गत वार्ड 65 एवं वार्ड 66 सेक्टर 0 में एक करोड़ 01 लाख की लागत से विकास कार्यों की शुरूआत करने महापौर देवेन्द्र यादव ने सेक्टर 07 के एवेन्यू ए पानी टंकी मैदान पर भूमिपूजन किया और निगम प्रशासन द्वारा जनहित के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दिए।  यादव ने कहा कि दोनों ही वार्ड के नागरिक स्वच्छता संबंधी हो या और काई भी कार्य हमेशा आप लोगों ने पार्षदों के साथ निगम का सहयोग किया। स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल तथा मूलभूत सुविधाओं को लेकर निगम के सभी वार्डों में कार्य किए जा रहे है। सेक्टर 07 के दोनों वार्ड में पार्षद लक्ष्मीपति राजू और ललिता रेड्डी के साथ और भी विकास कार्य किए जाएंगे। महापौर  यादव ने उपस्थित जनों को बताया कि पाॅवरहाउस में मदर्स मार्केट का निर्माण किया जा रहा है जो अंतिम चरणों में जल्द ही इसका शभारंभ होने से जनता इसका लाभ भी मिलेगा। महापौर की उपस्थिति में हुए भूमिपूजन के तहत वार्ड के विभिन्न सड़कों के किनारे पेवर ब्लाॅक लगाए जाने से बारिश के सीजन में कीचड़ से निजात मिलने तथा वार्ड की सुंदरता और स्वच्छता भी बढ़ेगी तथा घरों के सामने वाहनों के पार्किंग के लिए स्थान मिल पाएगा। इसके पूर्व सेक्टर 07 वार्ड 65 एवं 66 के दोनो पार्षदों ने स्वागत भाषण में वार्ड की गतिविधियों के बारे में जानकारी दिए और वार्ड के नागरिकों ने महापौर का स्वागत किए।
वार्ड 65 व वार्ड 66 में हुए भूमिपूजन के तहत होने वाले कार्यों में सेक्टर 07 के सड़क 1 से सड़क 10 तक पेवर ब्लाॅक 16.50 लाख की लागत से बनाया जाएगा, इसी प्रकार सड़क 11 से सड़क 20 तक एवं सेक्टर 07 मार्केट के प्रमुख मार्ग के किनारे 18.50 की लागत से पेवर ब्लाॅक, सड़क 15 एवं सड़क 16 के मध्य पेवर ब्लाॅक 5 लाख से, सड़क 21 एवं ए फारेस्ट एवेन्यू से पानी टंकी क्राॅस रोड के किनारे पेवर ब्लाॅक 6 लाख से, सड़क 36 से 40 तक एवं रशियन काॅप्लेक्स में पेवर ब्लाॅक 10 लाख से एवेन्यू ए एवं सड़क 35 शिव मंदिर के पास 25 लाख से पेवर ब्लाॅक, बैडमिंटन कोर्ट निर्माण पानी टंकी मैदान एवेन्यू सेक्टर 07 से 10 से किया जाएगा। कुर्मी भवन से एवेन्यू ए के बीच में बैडमिंटन कोर्ट वार्ड 65 में 10 लाख से बनाया जाएगा। जिसकी स्वीकृति मिलने पश्चात आज भूमिपूजन कर महापौर  यादव ने वार्ड के नागरिकों को विकास कार्यों की सौगात दिए। इसके अतिरिक्त सेक्टर 07 में खेल मैदान बनाने की घोषणा किये। कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान बहुत ही कम फीस लेकर इलाज करने वाले डॉ चिन्ना को शॉल श्रीफल प्रदान कर महापौर  यादव ने सम्मान किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में रविशंकर सिंह, निगम के इंजीनियर कुलदीप गुप्ता, स्वेता महेश्वर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में वार्ड 65 एवं वार्ड 66 की महिलाएं उपस्थित थे।