ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार मर्सडीज और महिंद्रा में भिड़ंत

रायपुर। मर्सडीज सवार, बिल्डर सुबोध सिंघानिया का पुत्र हर्षित सिंघानिया और उसकी 2 महिला मित्र समेत एक युवक गंभीर घायल । भिड़ंत के बाद मर्सडीज के अगले दोनो चक्के पुल से नीचे गिरे. पुनिस के मुताबिकक चारों घायल नशे में धुत्त थे। चारों को कोटा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हालात गंभीर, सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला मामला रविवार-सोमवार दरम्यानी रात का बताया जा रहा है। केयूवी में दो युवक सवार थे जो रायपुर की ओर आ रहे थे,दोनों बालोद निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं हर्षित सिंघानिया अपनी महिला दोस्त के साथ दुर्ग की ओर जा रहा था।
इसी दौरान हर्षित सिंघानिया की तेज रफ्तार मर्सडीज कार ब्रिज के ऊपर मोड़ में अनियंत्रित हो गई और केयूवी से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मर्सिडीज का सामने का चक्का टूटकर फेंका गया। टक्कर के बाद मर्सडीज कार के सामने के दोनों एयर बैग खुलने से सिंघानिया और उनकी महिला मित्र दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। वहीं केयूवी में सवार दोनों युवकों को भी ज्यादा चोंट नहीं आई। हर्षित सिंघानिया कुछ महीनों पहले क़्वींस क्लब ने नशा कांड में भी फंसा था।