निगम क्षेत्र में संचालित प्रमुख कार्यों एवं शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने 41 एजेंडे पर की समीक्षा
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रांतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, राजीव गांधी आश्रय योजना, पट्टा नवीनीकरण, गोधन न्याय योजना जैसे 41 विषयों को लेकर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने आज निगम सभागार में अधिकाारियों की बैठक ली। आयुक्त रघुवंशी ने इस दौरान निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी! सभी कार्य समानांतर हो, जोन स्तर के कार्यों को प्रत्येक जोन कमिश्नर व्यक्तिगत देखे, समन्वय बनाकर कार्य करें! सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता पूर्ण हो इसका ध्यान रखें! बैठक में प्रभारी मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, पूजा पिल्ले, प्रीति सिंह, अमिताभ शर्मा एवं महेंद्र पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहित जोन के अभियंता व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बैठक में एक्जिस्टिंग पाइपलाइन, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, संगठित, असंगठित भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारो का पंजीयन, 14वें वित्त के कार्य आदेश, टैंकर मुक्त शहर, पाइप लाइन एवं नल कनेक्शन लगाने की जानकारी, डेंगू नियंत्रण अभियान, गौठान को मॉडल का गौठान बनाने का कार्य, स्वच्छता के सभी पैरामीटर को लेकर विस्तृत चर्चा की! इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर बिंदुवार समीक्षा की गई!
इन विषयों पर हुई गहन समीक्षा
बैठक में भिलाई निगम के आय में वृद्धि हेतु रिक्त भूखण्डों का विक्रय, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, भूमि पट्टों को फ्री-होल्ड किये जाने के संबंध में, पट्टेदार द्वारा अतिरिक्त कब्जे के भूमि का नियमितीकरण, पट्टेदार द्वारा भूमि प्रयोजन में परिवर्तन का नियमितीकरण, अवैध और अनियमित हस्तांतरण का नियमितीकरण, पूर्व में प्रदाय पट्टों का नवीनीकरण, राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत नवीन पट्टा प्रदाय, अमृत मिशन का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराया जाना, सिटी बस का परिचालन, मोबाइल मेडिकल यूनिट का बेहतर क्रियान्वयन, इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुस्लिम कब्रिस्तान व सतनामी समाज हेतु शमशान घाट हेतु जमीन आबंटन, आकाशगंगा सब्जी मार्केट को राधिकानगर में व्यवस्थापित करना, वाम्बे, अटल और रैशने आवास का आबंटन, मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति, जोन 04 शिवाजीनगर अंतर्गत एसटीपी, शीतला तालाब विकास कार्य, केनाल रोड को पूर्ण किये जाने के संबंध में, वार्डवार जनसमस्या निवारण शिविर, भैंस खटालों का व्यवस्थापन किये जाने की घोषणा, रोड किनारे पौधारोपण का संधारण, गोठान सर्वोत्तम माॅडल, गोधन न्याय योजना, निदान 1100 में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण, पीएमएवाई-आईएचएसडीपी में समय सीमा में शिफ्टिंग, मदर्स मार्केट योजना, विभिन्न निर्माण कार्य की प्रगति एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक आयोजित हुआ।