गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित, धुम्रपान करने पर 21 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई
दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 18 दिसम्बर 2020 को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले मे स्थित सभी प्रकार मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर ने होटल बार, असैनिक विनोद गृह, व्यवसायिक क्लब व सैनिक कैंटीन व भाण्डागार 18 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को पूर्णतः बंद रखें जाने केे दिये निर्देश। इस दौरान किसी भी प्रकार मदिरा का विक्रय होने पर कड़ाई से कार्यवाही की जायेगी।
सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर 21 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई
सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान प्रतिबंधित किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते पाये जाने पर कोटपा एक्ट के तहत् कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आज सार्वजनिक स्थानों पर दबिश दिया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते पाये जाने पर 21 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया है।
जांच के दौरान दुर्ग शहरी क्षेत्र के जिला चिकित्सालय के आसपास, कलेक्टोरेट परिसर, बस स्टैंण्ड के आसपास धुम्रपान करते पाये जाने पर यह कार्यवाही किया गया है। साथ ही लोगों को समझाइश भी दिया गया है।