भिलाई: तेज रफ्तार ट्रेलर घुसी घर में, बाल बाल बचे परिवार के 8 लोग
भिलाई। न्यू खुर्सीपार ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर बीती रात बड़ा हादसा हुआ। हादसे ही तस्वीर देख हर कोई दहल गया। बुधवार आधीरात को ट्रांसपोर्ट नगर रोड़ पर न्यू खुर्सीपार में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर एक मकान में घुस गई। मकान का पिलर तोड़ ट्रेलर अंदर तक घुसकर फंस गई। हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस मकान में यह ट्रेलर घुसा उसमें बच्चों सहित परिवार के 8 लोग सो रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस कमरे में सभी सो रहे थे वहां तक ट्रेलर नहीं पहुंचा जिससे उक्त सभी लोगों की जान बच गई। खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादस आधी रात के आसपास की है। न्यू खुर्सीपार में ट्रांसपोर्ट नगर रोड किनारे बीती रात तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गई। ट्रेलर की चपेट में एक और मकान भी आया। जिस मकान में ट्रेलर पूरी तरह से घुसा उसमें परिवार के सभी लोग सो रहे थे। मकान के पिलर को तोड़ता हुआ ट्रेलर घर में घुसा लेकिन जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे वह जगह सुरक्षित रही। ट्रेलर में 25 टन से भी ज्यादा लोहे के एंगल लोड़ थे। हादसे में परिवार के लोग बाल बाल बचे लेकिन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि टे्रलर चालक नशे में था। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे में मकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सड़क किनारे मकानों के लिए खतरा बने भारी वाहन
न्यू खुर्सीपार क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर रोड़ पर 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। इस रोड़ पर लगभग 800 मीटर के दायरे में रिहायसी क्षेत्र है और बड़ी संख्या में मकान बने हुए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर रोड़ पर वाहनों की रफ्तार बेकाबू रहती है इसका कारण इस सड़क पर कहीं पर भी ब्रेकर नहीं होना है। रात के समय तो वाहनों की रफ्तार और अधिक रहती है। इस क्षेत्र में हादसों का खतरा बना हुआ है। बीती रात हुआ हादसा भी रफ्तार के कारण हुआ।