कंस्ट्रक्शन साइट्स पर भीषण हादसा युवक पर गिरा ईंटों का पिल्लर
भरतपुर । कंस्ट्रक्शन साइट्स पर अकसर ही भीषण हादसे देखने को मिलते हैं जिसमें कभी मजदूरों तो कभी आम लोगों को जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के भरतपुर में जहां एक बाजार में एक निर्माणाधीन खंभा अचानक नीचे से गुजर रहे एक पैदल यात्री पर गिर गया।
"There was some construction work going on in a shop. The column fell from the third floor. One person sustained serious injuries & has been sent to the hospital for treatment. We are trying to speak with the owner of the shop," says police https://t.co/BQKHQ1PuC7 pic.twitter.com/12AxJOWh2c
— ANI (@ANI) December 17, 2020
पुलिस ने जानकारी दी कि एक दुकान में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। जहां खंभा तीसरी मंजिल से गिर गया। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हम दुकान के मालिक के साथ बात करने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना का एक वीडियो भी किसी सीसीटीवी कैमरा में दिखा है। ये भयानक है। वीडियो में दो युवक सड़क से जाते दिख रहे हैं। अचनाक दोनों के बीच पत्थरों का खंभा गिर जाता है। एक युवक हड़बड़ाहट में आगे बढ जाता है जबकि दूसरी वहीं बेहोश होकर गिर जाता है। दुर्घटना में पीछे सा आ रहा बाइक सवार महज एक फुट की दूरी से बाल-बाल बचता है।
ऐसी एक घटना कुछ माह पहले गुरुग्राम में हुई थी जहां सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का एक हिस्सा गिर गया। देर रात हुई इस घटना में दो मजदूर बुरी तरह घायल हुए। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर ऊपर में काम कर रहे थे, तभी अचानक फ्लाईओवर गिर गया। दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।