प्रधानमंत्री की जनहितकारी योजना गाँव-गाँव तक पहुँचे – डॉ. रमन सिंह
सच्चिदानन्द उपासने के नेतृत्व में हुआ ब्रोशर का विमोचन
रायपुर। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेष संयोजक सच्चिदानन्द उपासने जी के नेतृत्व में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के ब्रोशर का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री एवं राश्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया।
देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार का कार्य पूरे प्रदेश में सक्रिय रूप् से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों से प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री किसार सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी
मानधन योजना के ब्रोशर का विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सच्चिदानन्द उपासने ने बताया कि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी हितग्राही को आसानी से मिल सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसकी जानकारी का प्रचार-प्रसार हो। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के प्रत्येक योजनाका लाभ दूरस्थ आंचलों तक पहुँचाना ही लक्ष्य है इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री आलोक श्रीवास्तव, संभागीय अध्यक्ष दुर्ग शरद श्रीवास्त, प्रदेश मंत्री षक्ति सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव दत्ता, श्रवण यदु, जिला अध्यक्ष राजनांदगांव लोकचन्द ठाकरे, युवामोर्चा अध्यक्ष आकाश चोपडा एवं सौरभ जैन उपस्थित
थे।