साइको किलर गिरफ्तार, 20 से ज्यादा लोगों की ली थी जान, पिता के हत्यारे को मारी 32 गोलियां

नईदिल्ली। साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव  गिरफ्तार। अविनाश श्रीवास्तव पर 22 से ज्यादा हत्या और लूट के आरोप हैं। वैशाली डीआईयू की मदद से हुई कार्रवाई में अविनाश के पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार ये साइको किलर वैशाली में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था। अविनाश को वैशाली पुलिस पहले भी दो बार गिरफ्तार कर चुकी है। वैशाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जिले में कई आपराधिक घटनाएं होने से बच गई।

दरअसल, पुलिस गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने गई थी, जिनमें एक आरोपी साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव निकला। बिहार में अविनाश का आतंक इस कदर है कि उसने अपने पिता के हत्यारे को 32 गोलियां मारी थीं। वह तीन घंटे तक लाश के पास ही बैठा रहा था और डर के मारे कोई उसके करीब तक नहीं गया था।

जानकारी के मुताबिक, वैशाली पुलिस की स्पेशल टीम, डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस यूनिट और महनार पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि कोई बड़ा अपराधी भारी मात्रा में गांजा लेकर आने वाला है। छापेमारी की कार्रवाई में दो तस्करों को पकड़ा गया, जिनमें एक की पहचान अविनाश श्रीवास्तव के रूप में हुई। वह राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव का बेटा है। वहीं, दूसरे बदमाश का नाम फुलवारीशरीफ निवासी अल्तमस है। उनके कब्जे से 20 किलो गांजा बरामद किया गया।
बता दें कि अविनाश को पहचानने के बाद पुलिस टीम भी चौंक गई, क्योंकि वह अपराध जगत में साइको किलर और सीरियल किलर के नाम से कुख्यात है। अविनाश पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित एमआईजी कॉलोनी का रहने वाला है। वह बिहार में 20 से अधिक हत्याओं का आरोपी है। इससे पहले वह 26 सितंबर 2020 को रक्सौल में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन कुछ दिन पहले जमानत पर छूटने के बाद अपराध करने लगा। पुलिस के मुताबिक, अविनाश दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से एमसीए है। साल 2002 के दौरान हाजीपुर में उसके पिता और तत्कालीन एमएलएसी ललन श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक्त अविनाश इंफोसिस में 40 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी करता था। पिता की हत्या का बदला लेने के लिए उसने हथियार उठा लिए। साल 2003 में उसने अपने पिता के हत्यारोपी मोइन खां उर्फ पप्पू खां को हाजीपुर में 32 गोलियां मारीं। इसके बाद वह बाकी हत्यारों को चुन-चुनकर मारता रहा।

पुलिस के मुताबिक, अविनाश ने पटना के डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गोप को एके-47 से भून दिया था। उस दौरान अविनाश ने कैप्टन सुनील के भाई, विजय गोप, अजय गोप, लालू गोप, अजीत गोप, मोइन उर्फ पप्पू, अधिवक्ता सरदार जी, इम्तियाज, चनारिक गोप, स्वर्ण व्यवसायी मनोज सोनार, राहुल यादव समेत 20 लोगों की हत्या की थी।

रीसेंट पोस्ट्स