जनसमस्या निवारण शिविर, आयुक्त व नोडल कर रहे समीक्षा
राशन कार्ड व पट्टा नवनीकरण से लेकर नाली निर्माण की शिकायतें, दिन में सर्वाधिक आवेदन राजस्व विभाग में
रिसाली। रिसाली नगर पालिक निगम के गठन को एक वर्ष पूर्ण होने में कुछ दिन शेष है। अपर कलेक्टर व नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे न केवल निगम के रचनात्मक कार्यो की बल्कि शिविर में आए समस्या मूलक आवेदनों का निराकरण करने समीक्षा कर रहे है। उल्लेखनीय है कि जनसमस्या निवारण शिविर में 3 दिनों में अब तक 34 शिकायतें मिल चुकी है। शिविर की माॅनिटरिंग स्वयं आयुक्त व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू कर रहे है। 3 दिन के लगातार अवकाश होने की वजह से सोमवार के शिविर में महज 2 आवेदन ही आए जिसमें राशन कार्ड बनाने और लोक निर्माण विभाग से संबंधित है। शिविर दशहरा मैदान रिसाली में लगाया गया था।
आवेदनों पर नजर
16 दिसंबर – यादव चैक रूआबांधा – 21
17 दिसंबर – दुर्गा मंच सेंटथामस स्कूल – 12
21 दिसंबर – दशहरा मैदान रिसाली – 02
आज अधिकारी दशहरा मैदान में
मंगलवार को दशहरा मैदान में लगातार दूसरे दिन शिविर लगाया जाएगा। वहीं बुधवार को इस्पात क्लब व गुरूवार को कल्याणी मंदिर के पास नवीन वार्ड कार्यालय में लगाया जाएगा।