कर्ण सिंह व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायक वोरा को दी सांत्वना
दुर्ग। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता कर्ण सिंह एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर उनके सुपुत्र एवं दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा से फोन पर बात कर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी है। गांधी परिवार की सभी पीढ़ियों के साथ काम कर चुके वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने मोतीलाल वोरा के साथ बिताए हुए समय और उनके साथ काम करने का अनुभव बताते हुए कहा कि उनके साथ बिताया गया लम्हा वे भुला नहीं सकते। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्री मोतीलाल वोरा को पिता तुल्य बताते हुए अरुण वोरा को बताया कि लंबे समय तक उनके पिता स्व माधवराव जी सिंधिया एवं वोरा जी ने साथ कार्य किया हमेशा उनसे अच्छी और सकारात्मक बातें सीखने को मिली। गौरतलब है कि गांधी परिवार के सबसे करीबी माने जाने वाले श्री मोतीलाल वोरा का 21 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया था जिसके बाद उनके गृह नगर दुर्ग में ऐतिहासिक अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की पूरी केबिनेट के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, शीर्ष कांग्रेस एवं भाजपा नेतृत्व, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे। कोरोना की वजह से शामिल नहीं हो पाए दिग्गज नेताओं के फोन आने का सिलसिला लगातार जारी है।