अवैध प्लाटिंग पर निगम प्रशासन की सख्त कार्यवाही

कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा जुनवानी रोड में अवैध प्लाटिंग के लिए लगाए गए प्रचार स्टॉल एवं अन्य सामग्रियों को निगम ने किया जप्त,  सूचना मिलने पर निगम ने की त्वरित कार्रवाई

भिलाई नगर/ कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा जुनवानी रोड में निर्माणाधीन बीएसबीके पेट्रोल पंप के सामने अवैध प्लाटिंग के विक्रय के लिए स्टॉल लगाया था!

जिसे निगम ने जप्त किया है! इसके साथ ही लेंस युक्त मशीन जो की जमीन समतलीकरण के लिए उपयोग की जाती है! स्टॉप मशीन, लेआउट प्लान (ब्रोशर), टोटल स्टेशन, ड्राई पोर्ट जैसी सामग्रियों को भी जप्त किया गया है! अवैध प्लाटिंग के विक्रय के लिए कौशल बिल्डिंकॉन द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा था! इससे संबंधित सामग्रियों को भी जप्त किया गया! उपायुक्त अशोक द्विवेदी को अवैध प्लाटिंग के लिए स्पॉट पर प्रचार की सूचना मिलने पर तत्काल उन्होंने निगम की टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया! सूचना मिलने के महज 1 घंटे के भीतर निगम ने समान जब्ती सहित अन्य कार्यवाही पूर्ण की! कार्यवाही का पंचनामा भी तैयार किया गया है! गौरतलब है कि इस स्थल पर निगम ने कुछ माह पूर्व कार्यवाही की थी! मार्ग संरचना को ध्वस्त करते हुए मुरूम भी जप्त किया था! अवैध प्लाटिंग पर निगम की सख्त कार्यवाही के बाद सीधे ऐसे लोगों पर भी निगम कार्यवाही कर रही है जो प्लाटिंग विक्रय को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं!

अवैध प्लाटिंग कर्ताओं पर निगम ने कानूनी कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी है! इस प्रकार के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया जा चुका है! निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लाटिंग, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं! इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने पर निगम द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है! आज की कार्यवाही में भवन अनुज्ञा के उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, प्रभारी उप अभियंता दौलत चंद्राकर तथा जोन क्रमांक 1 के ए.आर.ओ. शरद दुबे मौजूद रहे!