गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से रिसाली निगम क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा

अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर ने जारी की 7 लाख 99 हजार की राशि

रिसाली। प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयास से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत नगर निगम रिसाली के वार्डों में विकास कार्य संपादित किए जाएंगे। इसके लिए गृहमंत्री के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री की अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी दुर्ग द्वारा राशि प्रदाय कर दी गई है।
नगर निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 2, 3, 4 एवं 6 में चबूतरा निर्माण हेतु 1.50 लाख, दुर्गा चैक मंच के समीप मरोदा टंैक में अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु 1.50 लाख, बजरंग चैक वार्ड-3 ग्राम रुआबांधा में बरामदा निर्माण हेतु 2 लाख, गौरा चैक के पास रुआबांधा में टाइल्स एवं फर्स लगाने हेतु 49 हजार 546, वार्ड क्रमाक 7 संतु सेलून के सामने दरगाह टंकी मरोदा में पेवर ब्लाक कार्य हेतु 1 लाख तथा शीतला मंदिर के पास टंकी मरोदा में ओपन जिम कार्य हेतु 2 लाख 59 हजार 240 रुपए की राशि तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर नगर निगम को प्रदाय की गई है। इसी कड़ी में जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर की अनुशंसा पर ग्राम टंकी मरोदा में गोंडवाना समृद्धि समिति के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 1.50 लाख रुपए की राशि प्रदाय की गई है।

गृहमंत्री ने किया कोसरिया यादव समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण
प्रदेश के गृहमंत्री एवं स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने आज रिसाली निगम वार्ड रूआबांधा के झिरिया पारा में पूर्व पार्षद फंड से निर्मित कोसरिया यादव समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जितेन्द्र साहू, रूआबांधा के पूर्व पार्षद राजेन्द्र रजक, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, महामंत्री चन्द्रकांत कोरे, एल्डरमेन पे्रमचंद, संगीता सिंह, अनुप डे, अमनदीप सोढ़ी, अश्वनी साहू, राजेश साहू, रमेश शिवंशी सहित कोसरिया यादव समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

रीसेंट पोस्ट्स