अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

रिसाली। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे निगम वार्डों के मार्गों व नालियों के सफाई व्यवस्था देखने सुबह 7 बजे से निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में पहुंच कर औचक निरीक्षण कर रहे है। शुक्रवार को निगम आयुक्त ने रूआबांधा के झिरिया पारा पहुंचकर नाली व मार्गों की सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान आयुक्त ने मुख्य मार्ग के नाली सफाई के साथ-साथ अंदरूनी व तंग गलियों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने क्षेत्र के अंदरूनी मार्गों व नाली की सफाई हेतु उचित दिशा निर्देश मौके पर उपस्थित जोनल सतीश देवांगन एवं वार्ड सुपरवाइजर रामा राव को दिए।

बिना मास्क के व्यवसाय करते पाये जाने पर निगम ने वसूला जुर्माना
कोविड-19 के नये रूप स्ट्रेन वायरस के खतरे को भांपते हुए निगम आयुक्त के निर्देश पर अधिकारी पहुंच रहे है निगम वार्डों के व्यवसायिक स्थलों व दुकानदारों के बीच। गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोविड-19 का एक और आक्रमक रूप स्टेªन वायरस के ज्यादा संक्रामक होने से व दुर्ग भिलाई में लंदन से लोगों का आमजद को लेकर शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं।
अतः आयुक्त के निर्देश पर रिसाली निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम के नेतृत्व में गठित दल द्वारा कृष्णा टाॅकिज रोड, प्रगति नगर रोड, आजाद मार्केट रिसाली के व्यवसायिक स्थलों का निरीक्षण कर दुकानदारों को मास्क पहनने पे्ररित किया गया। वहीं हठधर्मी दुकानदारों से 600 रूपये जुर्माना वसूला गया।

रीसेंट पोस्ट्स