आनलाइन होगा कक्षा 10वीं- 12वीं की अंकसूची का सत्यापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से 10वीं- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की अंकसूची अब माशिमं की वेबसाइट cgbse.nic.in पर सत्यापित कर ली जाएगी। इसके लिए एक से दूसरे विभाग में पत्राचार करके समय और श्रम गंवाने की जरूरत नहीं होगी। माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने सभी कलेक्टरों, विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर अंकसूची का सत्यापन करने को कहा है। माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन और अन्य प्रदेशों के विभिन्न विभागों और संस्थाओं केंद्र के शासन के विभिन्न विभागों, संस्थाओं और निजी क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओ द्वारा लगातार अंकसूचियों के सत्यापन के लिए पत्र व्यवहार किया जाता है। माशिमं ने बताया कि वेबसाइट पर इन परीक्षार्थियों की अंकसूची अपलोड की जा रही है। साल 2000 से अब तक की अंकसूची का प्रतिपर्ण वेबसाइट पर डाल दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अंकसूची में किसी भी तरह की गड़बड़ी या त्रुटि को सुधारने के लिए माशिमं से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माशिमं के संभाग कार्यालयों में आवेदन करने की सुविधा है। यहां आवेदन जमा करके परीक्षार्थी अपनी अंकसूची में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। बतादें कि माशिमं ने कई आनलाइन सुविधाएं भी दी है। इसके अलावा जिन परीक्षार्थियों को माइग्रेशन प्रमाण पत्र लेना है वे आवेदन करेंगे तो स्कूल स्तर पर ही उन्हें माइग्रेशन प्रमाण पत्र भेजने की सुविधा दी जाएगी।