बहुचर्चित खुड़मुड्ड हत्याकांड सात दिन और अभी भी कई अनसुलझे सवाल, कौन है मनीषा और उस रात क्यो आया था वह अज्ञात शख्स

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे अमलेश्वर थानंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में खेत में बने एक घर में एक-एक कर चार लाशें मिली। तीन लाशें पानी टंकी में तथा एक लाश बाड़ी में मिली। एक 11 साल का बच्चा घायल हालत में मिला। बाकी तीन छोटे बच्चे घर पर सुरक्षित मिले। चार लाशें मिलने की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। चारों लाशों की पहचान बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी दुलारी, बेटा रोहित तथा बहू कीर्तन तथा घायल 11 वर्षीय दुर्गेश के रुप में की गई थी।
जघन्य वारदात की खबर फैलते ही पुलिस महकमा भी दहल गया। दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा ठाकुर, पाटन एसडीओपी आकाश राव गिरपूंजे मौका ए वारदात पर पहुंच गए। फौरन जांच शुरू की गई।

कौन आया था उस रात
-वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने 11 वर्षीय दुर्गेश के सदमें से बाहर निकलने का इंतजार किया। दुर्गेश ने बताया कि रविवार की रात उसके घर एक अंकल आए थे। उस रात घर में चिकन बना था। उन्होंने साथ में खाना खाया। देर रात दादी के साथ उसका झगड़ा हुआ। शोर सुनकर वह बाहर निकला तो अंकल ने उसका सिर दिवार पर मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गया।

हर बयान पर बदलता रहा जांच का एंगल
-दुर्गेश के इस बयान के आधार पर पुलिस ने जांच के लिए 14 टीमें बनाई
-आसपास सीसी टीवी की तलाश की। सीसी टीवी सिर्फ महुदा ग्राम पंचायत भवन में मिला। उसे भी खंगाला गया।
-मृतक रोहित के मोबाइल पर आने जाने वाले तमाम काल्स को ट्रेस किया गया। आसपास के पांच गांव के लोगों का बयान लिया, पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

इस एंगल पर होती रही जांच
पुलिस ने शुरूआती जांच चोरी, डकैती के एंगल से भी किया, पर घर की पेटी में सुरक्षित पाए गए तीन लाख रुपये के बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी।
पारिवारिक विवाद, सुपारी किलिंग, पुरानी रंजिश, लेन-देन संबंधि विवाद, जमीन संबंधि विवाद, लूट की नीयत से हत्या

निशाने पर आए  जमीन दलाल
जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि पूरे इलाके में बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। कालोनी बन रही है। खेत काटकर प्लाटिंग हो रही है, लिहाजा किसी बिल्डर या जमीन दलाल ने सोनकर परिवार को खेत बेचने के लिए लालच, धमकी दी होगी। लिहाजा पुलिस ने दो जमीन दलालों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। जमीन दलालों की संलप्तिता की खबर फैलते ही आक्रोश भी फैलने लगा। सांसद विजय बघेल तथा सोनकर समाज ने सीबीआई जांच की मांग कर दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पीड़ित परिवार से मिले तथा चारों बच्चों के नाम एक-एक लाख रुपये फ़िक्स कर दिया। वहीं लालन-पालन करने वालों को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

रायपुर व दुर्ग पुलिस की संयुक्त जांच
जांच में पुलिस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। रायपुर व दुर्ग जिला पुलिस संयुक्त रुप से जांच कर रही है। रायपुर की साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है। डीजीपी अवस्थी स्वयं मामले की मानिटरिंग कर रहे हैं।

बदला बयान, जांच की दिशा भी
इस बीच दुर्गेश ने बताया कि अज्ञात अंकल ने उसकी दादी दुलारी के सामने किसी मनीषा का नाम लिया था। पुलिस ने मनीषा नाम की दस लड़ियों को चिन्हित कर उनकी तलाश तेज कर दी। यह भी पता चला कि मृतक बालाराम सोनकर तंत्र विद्या भी करता था, लिहाजा पुलिस ने तंत्र विद्या करने वाले 25 तांत्रिकों को चिन्हित कर उनकी तलाश तेज कर दी है।

स्केच के आधार पर एक संदिग्ध हिरासत में
दुर्गेश द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दो बार स्केच बनाया गया। पहले स्केच कुछ स्पष्ट नहीं था। दूसरे स्केच से मिलते जुलते चेहरे वाले रायपुर बैजनाथपारा के एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

क्या हो सकती है हत्या की वजह
खुड़मुड़ हत्याकांड की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है।
आखिर हत्या की वजह क्या हो सकती है? हत्या है कौन? हत्या करने वाला शख्स अकेला था या बाद में उसका सहयोग करने कुछ और लोग भी आए थे? ट्रेस न हो सके इसलिए हत्यारा क्या साइकिल से आया था? हत्यारे ने मोबाइल नहीं रखा था? क्या जमीन दलालों ने सोनकर परिवार की हत्या कराई, या किसी अन्य वजह से एक साथ-साथ चार चार हत्याओं को अंजाम दे दिया गया? यह तमाम सवाल है जिसकी तलाश रायपुर व दुर्ग पुलिस कर रही है।

संदिग्ध का तीसरा कलरफुल स्केच तैयार किया। संदिग्ध ने सिर पर लाल रंग का गमछा बांध रखा है। चेहरा गोल है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पुलिस ने बिल्डरों से पूछताछ की। इधर दो सीसी टीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आया।

पांच जिलों में हत्यारों की तलाश में भेजी गई टीम
अमलेश्वर में हत्या का कारण पता लगा पाने में असमर्थ पुलिस ने संदिग्ध की नई तस्वीर तैयार करवाई है। इस बार दूसरे स्केच आर्टिस्ट का उपयोग किया गया है। पहले वाले आर्टिस्ट ने दो स्केच तैयार किया था। सुरक्षा के लिहाज से वारदात में घायल 11 साल के दुर्गेश के साथ लगातार एक पुलिसकर्मी को लगाया गया है। मामले में देर रात डीजी के निर्देश पर रायपुर की क्राइम टीम जांच के लिए खुड़मुड़ा पहुंची, जहां ग्रामीणों से पूछताछ की।