भीषण हादसा: ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर और ट्रक में भिड़ंत, बिजली का पोल भी गिरा, 1 की मौत

राजनांदगांव। शनिवार रात 10 बजे छुरिया के  पास ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर को ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर के बाद ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रक में फंसकर कुछ दूरी तरह घसीटती रही और सड़क किनारे पटल गई। घटना में 17 वर्षीय लड़की की दबने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर हैं। ट्रैक्टर में सवार 35 अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। छुरिया पुलिस ने बताया कि ग्राम बोइरडीह से कंवर परिवार की महिलाएं और बच्चों सहित करीब 50 सदस्य ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मेढ़ा गांव चौथिया गए थे। जहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर लालूटोला के पास पहुंची थी, तभी चालक ने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी की और शौच के लिए चला गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे आइसर ट्रक ने खड़ी ट्रैक्टर को जोरदार ठोकर मार दी, ठोकर के बाद ट्रॉली का हिस्सा ट्रक में फंस गया और कुछ दूर तक घसीटते रहा, इसके बाद ट्रैक्टर और ट्रक दोनों ही पलट गए। घटना में बोइरडीह की 17 वर्षीय कृति चौरे की दबने से मौत हो गई।

हाइटेंशन तार भी कुछ दूरी पर गिरा
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। महिलाएं और बच्चे अंधेरे में एक दूसरे को आवाज देकर चिल्लाते रहे। पुरुष सदस्य जैसे-तैसे सभी को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। ट्रैक्टर और ट्रक की भिड़ंत और पलटने के दौरान सड़क किनारे लगा बिजली का पोल भी गिर गया। जिसका हाइटेंशन तार भी ट्रैक्टर से कुछ ही दूरी पर टूटकर गिरा हुआ था, लेकिन संयोग से दुर्घटना और बड़ी नहीं हुई। मौजूद लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सभी को रेस्क्यू किया गया।

ट्रॉली में 50 लोग सवार 
छुरिया हॉस्पिटल में सभी घायलों को लाने के बाद तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां से तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर भेजा गया। वहीं करीब 35 लोगों को मेडिकल कॉलेज में ही उपचार दिया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 50 लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आई हैं, उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। इधर ठोकर मारने वाले ट्रक के चालक भी मामूली चोटें आई हैं। रात में ही घायलों को मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया।

रीसेंट पोस्ट्स