मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय पहुॅचे बोरसी के करदाता , जमा कराये 39,536/-रु0 संपत्तिकर

chintak news

 

दुर्ग ।  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप वार्ड नागरिको को नागरिक सुविधाएॅ उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय प्रारंभ किया गया है । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज बोरसी वार्ड 50 के जोन आफिस में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय लगाया गया था । जहाॅ वार्ड के निवासियों और पार्षद ने बोरसी भाठा में नाली निकासी के लिए दो स्थानों पर नाली निर्माण और सड़क निर्माण की मांग का आवेदन जमा कराया है । वहीं करीब 20 करदाताओं ने कार्यालय की सुविधा का उपयोग करते हुये उन्होनें अपनी संपत्तिकर की राशि जमा कर रसीद कटाये । 20 करदाताओं ने कुल राशि 39536/-रु0 राशि जमा की । इस दौरान वार्ड कार्यालय में उपअभियंता राजकिशोर पालिया, विनोद मांझी, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, चतुर साहू, बगमराम के अलावा राजस्व विभाग, जलगृह विभाग व कर्मशाला विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

रीसेंट पोस्ट्स