दर्दनाक घटना: घरेलू विवाद के कारण बेटे ने सब्बल मारकर की पिता की हत्या
परिवार को छोड़कर 5-6 साल मायके में रहने वाली मां को पसंद नहीं करता था पिता, मारपीट कर रहे पिता को बेटे ने पहले समझाया
भिलाई। घरेलू विवाद के चलते अजय कुमार देवांगन (30) ने लोहे के सब्बल से सिर व चेहरे पर 2 बार वार कर अपने पिता गैंदलाल देवांगन (60) की हत्या कर दी। एक बार सिर व एक बार चेहरे पर वार किया है। यह दर्दनाक घटना रविवार रात 10 से 10.15 बजे बीच की है। मृतक के छोटे बेटे ने ही डौंडीलोहारा पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर टीम आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और हत्या में प्रयुक्त लोहे के सब्बल (राड) को जब्त कर आरोपी बड़े बेटे अजय को गिरफ्तार किया। टीआई मनीष शर्मा, एसआई चन्द्रहास नाग, एएसआई अजीत महोबिया, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह ध्रुव, आरक्षक जितेन्द्र सिन्हा, कलेश्वर भुआर्य, किरण यदु, पीपेश्वर बंजारे, टिकेश साहू ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गैंदलाल देवांगन का शव मकान के कमरे के अंदर खून से लथपथ पड़ा था। सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। फर्श पर खून बह रहा था। सोमवार सुबह तक पंचनामा व अन्य कार्रवाई कर धारा 302 क तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया।
भाई ने पिता को मार दिया – राजेश
घटनास्थल पर मौजूद रहे मृतक के बेटे राजेश कुमार देवांगन (28) ने बताया कि रविवार को रात 8 से 8.30 बजे के बीच परिवार के लोग खाना खाकर घर के अंदर बैठे थे। कुछ देर बाद पिता मुझसे कहने लगे कि तुम्हारी मां तुम लोगों को छोड़कर चार-पांच साल के लिए अपने मायके चली गई थी। तब तुम भाईयों की देखरेख मैंने किया था। इसी कारण मैं तुम्हारी मां को पसंद नहीं करता हूं। अब इस घर में या तो मैं रहूंगा, नहीं तो तुम्हारी मां ही रहेगी। ऐसा कहते वे मां को गंदी गालियां देने लगे। इस दौरान मारपीट भी करने लगे। मेरे व बड़े भाई अजय कुमार के समझाने व बीच-बचाव करने पर भी नहीं मान रहे थे। पहले भी कई बार इन्ही बातों को लेकर मां के साथ गाली गलौज व मारपीट कर चुके थे। रात 10 बजे के बाद विवाद ज्यादा होने लगा। पिता को मना करने पर भी नहीं माने, तब बड़े भाई अजय कुमार गुस्से में आकर बाड़ी में रखे लोहे के सब्बल को लाया और पिता के सिर व चेहरे पर वार कर दिया। जिसके बाद पिता कमरे के अंदर जमीन पर गिर गए व उनके सिर व चेहरे से खून निकलने लगा।
हत्या के बाद टहल रहा था आरोपी
घटना के बाद पुलिस जब रात में घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी घर के अंदर कमरे में टहल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी भागने के फिराक में नहीं था। उसे पिता को मारने का किसी तरह का पछतावा नहीं हो रहा था। फिलहाल पुलिस आगे विवेचना कर रही है। टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि राजेश कुमार देवांगन ने मोबाइल से सूचना दी कि पिता गैंदलाल देवांगन की मेरे बड़े भाई अजय कुमार देवांगन ने लोहे के सब्बल से सिर व चेहरे पर प्राण घातक हमला कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे। जांच में यह सामने आया कि घरेलू विवाद की वजह से बेटे ने पिता की हत्या की है। मामले में आगे कार्यवाही जारी है।