216 ने स्लम स्वास्थ्य शिविर में लिये निःशुल्क दवाई , कल हरनाबांधा तालाब किनारे और इंदिरा कालोनी सामुदायिक भवन लगेगा शिविर
दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन और निर्देश पर शहर के स्लम क्षेत्रों में प्रतिदिन मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में आज शांति नगर शक्ति नगर, शनीचरी बाजार आपापुरा, बोरसी वार्ड 51, और मठपारा वार्ड 4 गया नगर के 214 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराये । जिसमें से 216 ने शिविर में अपनी बीमारियों को निःशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर दवाई लिये। जबकि 29 लोगों ने ब्लडप्रेशन और शूगर की जांच कराकर दवाई लिये । कल दिनांक 30 दिसबंर को हरनाबांधा तालाब किनारे, इंदिरा कालोनी सामुदायिक भवन में, और शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन सिकोला भाठा वार्ड 14, तथा नयापारा में शीतला मंदिर कुम्भकार भवन के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वार्ड निवासियों के सर्दी, बुखार, खांसी, के अलावा खाद-खुजली, सोरायसिस, ब्लडप्रेशर, शूगर की निःशुल्क जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई दी जाएगी। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्ड निवासियों से अपील कर कहा है कि वे शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठायें। उन्होनें कहा यह अभियान एैसे समय में माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने प्रारंभ किया है जब प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमण से लोग दशहत में थे । कोरोना संक्रमण के कारण जनता भय के कारण अस्पताल जाने में डर रहे हैं। परन्तु वार्ड और घर तक की इस सुविधा का अब लाभ लिया जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में लोग शिविर तक आकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई ले रहे है