छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में सामने आए 932 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव केस 11344

new corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित। पिछले 24 घंटों में सामने आए 932 नए मरीज। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केस 11344 हो गए हैं।
आज 932 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 850 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गये।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 132, राजनांदगांव 95, बालोद 57, बेमेतरा 20, कबीरधाम 19, रायपुर 156, धमतरी 37, बलौदाबाजार 30, महासमुंद 25, गरियाबंद 7, बिलासपुर 55, रायगढ़ 54, कोरबा 34, जांजगीर-चांपा 89, मुंगेली 3, जीपीएम 5, सरगुजा 27, कोरिया 7, सूरजपुर 30, बलरामपुर 8, जशपुर 14, बस्तर 5, कोंडागांव 4, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 0, कांकेर 9, नारायणपुर 1, बीजापुर 3 अन्य राज्य 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 3 कोरोना मौतें हुई हैं।

राज्य में अब तक कुल 280507 संक्रमित मिले है,जिसमें 265788 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3375 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 11344 मरीजों का उपचार जारी है