दुर्ग: आज से शुरू ड्राई रन का ट्रॉयल, कोरोना एप में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, 28 दिन के गैप में लगेंगे 2 डोज

दुर्ग। वैक्सीन कितना जल्दी लोगों के बीच पहुंचेगा, इसे लेकर काउंडाउन शुरू हो गया है। जनवरी के अंतिम हफ्ते में कोरोना की वैक्सीन फ्रंट लाइन वॉरियर्स को लगेगी। सभी के लिए कोरोना एप में रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। केंद्र व राज्य शासन से मिले संकेत मिले हैं। वैक्सीन सुरक्षित रखे जाने से लेकर इसे लगाए जाने तक के पूरे प्रोसेस का 2 जनवरी को ट्रायल होगा। 37 वेक्सीनेशन सेंटर तय किए गए हैं। जहां 2.6 एमएल की वाइल में वैक्सीन आने पर 10 लाख वाइल रख सकते हैं। आईएलआर फ्रीजर में वैक्सीन 2 से 8 डिग्री सेल्सियस में रखी जाएगी। माइनस टेम्प्रेचर की जरूरत है तो डी-फ्रीजर माइनस 15 से -25 डिग्री सेल्सियस में भी 6 लाख वैक्सीन रखी जा सकेगी। टीका का दो डोज लगेगा। गाइड लाइन तय की गई है।

मुख्यालय में 1.80 लाख तो 37 सेंटरों में 16 लाख डोज उपलब्ध रहेंगे
स्टेट से दुर्ग जिला मुख्यालय के मुख्य वैक्सीन स्टोर में कोरोना वैक्सीन आएगा। इस स्टोर में छह ऐसे फ्रीजर हैं जिसकी क्षमता 600 लीटर वैक्सीन की है। एक फ्रीजर में 300 डोज वैक्सीन रख सकते हैं। इस तरह 1 लाख 80 हजार डोज मुख्यालय में ही रखा जाएगा। यहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, छावनी, भिलाई तीन, झीट, निकुम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 37 वैक्सीनेशन स्टोर में वैक्सीन वितरित करेंगे। यहां से सेंटरों में वैक्सीन किट में डालकर पहुंचाया जाएगा, इसके बाद लोगों को लगाए जाएंगे।

 726 स्वास्थ्य कर्मियों को  ट्रेनिंग 

वैक्सीन लगाने के लिए 726 स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। उन्हें आईसीएमआर गाइड लाइनों के अनुरूप ही वैक्सीनेशन का पूरा कार्य बताया गया। जिला सीएमएचओ कार्यालय को कोरोना वैक्सीन का कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 0788,2210773 जारी किया गया है।

14370 पहले फ्रंट लाइन को लगेगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन यानी स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। जिले में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के 14370 डॉक्टर और कर्मी शामिल हैं।

 उन्हीं  को भीतर जाने मिलेगा जिनका नाम टीकाकरण सूची

जिले में वैक्सीनेशन सेंटर यानी टीकाकरण केंद्र सरकारी स्कूलों को बनाया गया है। कुल 38 सेंटर हैं। स्कूल के बाहर मुख्य प्रवेश द्वार पुलिस का पहरा होगा। वह उन्हीं लोगों को भीतर जाने देगा जिनका नाम टीकाकरण सूची में हैं। आईडी प्रूफ चेक करेगा। एक सेंटर में तीन कमरे को सुरक्षित किया गया है। पहले कमरे में वैक्सीन लगवाने वाले बैठेंगे। यहां सूचीबद्ध लोगों के नाम पता चेक करेंगे।

संक्रमितों को 14 दिन बाद लगेगा टीका

कोरोना वारियर्स के बाद दूसरा चरण कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए चलेगा। जो लोग वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव है उन्हें पहला डोज 14 दिन इलाज के बाद टीका लगेगा।

आम लोगों तक मार्च में पहुंचेगा टीका 

लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर बेहद उत्सुकता बनी हुई है। यह आम लोगों को कब से लगेगी। दूसरे चरण में मार्च से करीब 20 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जाएगा।

कोरोना एप में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

वैक्सीन लगाने के लिए सभी का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। लोगों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना एप में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य किया गया है।

अलग-अलग चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन, इसे लेकर की गई प्लानिंग
जिले में वैक्सीन लगाए जाने को लेकर चरणबद्ध प्लानिंग की गई है। इसके तहत पहले चरण में फ्रंट लाइन वॉरियर्स इसके बाद सेकंड लाइन के वॉरियर्स और इसके बाद आम लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसकी प्लानिंग की गई।

तीन जगहों से ड्राई रन का ट्रायल आज हेल्थ विभाग की टीम ने की तैयारी
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन लगाने के लिहाज से वैक्सीन का ड्राई रन 2 जनवरी को हो रहा है। जेआरडी स्कूल, एमजे कालेज कोहका और पाटन हायर सेकंडरी स्कूल में वैक्सीन लगाने का मॉकड्रील होगा। एक सेंटर में 10- 10 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया है। “हमने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वैक्सीन रखने का इंतजाम हो गया है। सेंटर तय हो गए है। वैक्सीनेशन के लिए गाइड लाइन का इंतजार है।”

रीसेंट पोस्ट्स