नए कोरोना स्ट्रेन के 13 और मामले सामने आए, कुल केस 71

नई दिल्ली। ब्रिटेन से शुरू हुए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक ओर कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 13 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 71 पहुंच गई है। केंद्र ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सचिव डॉ. रेनू स्वरूप ने बताया कि अब तक देश भर में अलग-अलग प्रयोगशालाओं से नए यूके वेरिएंट के 71 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार तक देश में 58 मामले ही सामने आए थे।

 

रीसेंट पोस्ट्स