वाशिंगटन में ट्रंप के समर्थकों की पुलिस से हिंसक झड़प मे चार की मौत
नई दिल्ली। वाशिंगटन डीसी की पुलिस के अनुसार, कैपिटल परिसर में ट्रंप समर्थकों की झड़प के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है। एक महिला को पुलिस की गोली लगी। तीन अन्य की मेडिकल आपातकाल में मौत हो गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस सहित कई वैश्विक नेताओं ने अमेरिकी हिंसा की निंदा की। वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसेर ने कहा कि मैंने आज 15 दिनों के लिए घोषित किए गए सार्वजनिक आपातकाल को बढ़ाने का आदेश जारी किया है। अमेरिका में अब डोनाल्ड ट्रंप को तुरंत पद से हटाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल ट्रंप के कार्यकाल में दो हफ्ते बचे हैं, लेकिन करीब दो दर्जन से अधिक डेमोक्रेट सांसद उनके खिलाफ फिर से महाभियोग लाने की तैयारी में हैं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘इतिहास आज कैपिटल में हुई हिंसा को हमेशा याद रखेगा। इसे एक सिटिंग राष्ट्रपति द्वारा उकसाया गया। यह हमारे देश के लिए बेहद अपमान और शर्म की बात है। वह एक वैध चुनाव के परिणाम के बारे में लगातार निराधार रूप से झूठ बोल रहे हैं। यदि इस घटनाक्रम को हम एक आश्चर्य मानते हैं तो हम खुद के साथ मजाक कर रहे हैं।’ सदन में रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा, ‘जो बाइडन और कमला हैरिस कानूनन चुने गए हैं और 20 जनवरी को वे ही अमेरिका के राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति होंगे।’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बुधवार को ट्रंप को पद से संभावित तौर पर हटाने को लेकर चर्चा की। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उनके समर्थकों की कैपिटल परिसर में पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई। चर्चा अमेरिकी संविधान के 25वें संशोधन पर केंद्रित है, जो उपराष्ट्रपति और कैबिनेट द्वारा एक राष्ट्रपति को हटाने की अनुमति देता है अगर उसे ‘अपने कार्यालय की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ’ माना जाता है।
बता दें कि भारी हंगामे के बाद ट्रंप ने एक घंटे के अंदर दो ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा, कृपया पुलिस का सहयोग करें। वे असल में हमारे देश की तरफ हैं। शांतिपूर्वक रहें। हमें याद रखना चाहिए कि कानून-व्यवस्था का पालन करने वाली पार्टी से जुड़े हैं। कानून का सम्मान करें। फिलहाल पुलिस ने कैपिटल परिसर को खाली करवा लिया है और यहां ट्रंप समर्थकों की भीड़ नजर नहीं आ रही है। ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि जब धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए। ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। इसके बाद से समर्थक बेकाबू हो गए थे।
डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए हो सकता है निलंबित
ट्विटर ने कहा कि अगर भविष्य में उसके नियमों का उल्लंघन हुआ या राजनीतिक धमकी दी गई तो डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट हमेशा के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल सीएनएन के मुताबिक, एक महिला के सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है। सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप समर्थकों के साथ झड़प में कई पुलिस अधिकारियों के घायल होने की खबर है। एक अधिकारी को अस्पताल भी ले जाया गया है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर अंतिम मुहर लगने से पहले तक डोनाल्ड ट्रंप हार स्वीकार करने को राजी नहीं हैं। नए राष्ट्रपति के निर्वाचन को मंजूरी देने के लिए वाशिंगटन में होने वाली अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की बैठक से पूर्व ट्रंप ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शक्ति प्रदर्शन कर दबाव बनाते दिखे। ट्रंप के आह्वान पर उनके सैकड़ों समर्थक जबरन कैपिटल बिल्डिंग तक पहुंच गए और सीढ़ियों पर कब्जा कर लिया।