छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल मे संभावित
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ली जा सकती हैं। सीबीएसई द्वारा टाइम-टेबल जारी करने के साथ ही माशिम द्वारा भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माशिम द्वारा परीक्षाओं को लेकर शासन को खत भेजा गया है। इसमें अप्रैल के अंतिम सप्ताह अथवा मई के प्रथम सप्ताह से परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही सप्ताहभर में समय-सारिणी घोषित कर दी जाएगी।
सीबीएसई भी अपनी परीक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह से आयोजित कर रहा है। जून तक ये परीक्षाएं चलेंगी। वहीं माशिम की मुख्य विषयों की परीक्षाएं मई में ही समाप्त हो जाएंगी। माशिम द्वारा सामान्यत दिसंबर में ही परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी जाती है लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण यह संभव नहीं हो सका। ऐसे में माशिम जल्द से जल्द परीक्षा तारीख घोषित करने की कोशिश में हैं ताकि छात्र इसके मुताबिक परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।