अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क किनारे पड़ा मिला शव
दुर्ग/ बालोद । अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ग्राम मुढिया निवासी हुमन लाल की मौत हो गई। इस मामले में चालक के खिलाफ सुरेगांव थाना में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मृतक के छोटे भाई लोमश कुमार ने बताया कि 5 जनवरी को हुमन लाल स्कूटी से मेहमान छोड़ने कोचेरा गया था। मुझे किसी व्यक्ति ने सूचना दिया की मुडखुसरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से हुमन हल्बा को गंभीर चोट आने से मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचा। रोड किनारे शव पड़ा था। सिर में चोट आने से खून निकल रहा था। स्कूटी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था।
ग्राम खपरी जुझारा नाला के पास दो बाइक में टक्कर होने से घायल हो गए। मालीघोरी दुधली निवासी गैंदसिंह देशमुख ने बताया कि 5 जनवरी को दोपहर 3 बजे भतीजा पुरेंद्र देशमुख एवं बहू ज्योति देशमुख व संगीता देशमुख बाइक से बालोद आ रहे थे, तभी जुझारा नाला के पास सामने से आ रहे बाइक के चालक ने ठोकर मार दी। जिससे पुरेंद्र देशमुख एवं संगीता देशमुख का पैर टूट गया है। जिन्हें जिला अस्पताल बालोद उपचार के लिए लाया गया। यहां से रेफर कर शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी दुर्ग में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। दूसरे बाइक में सवार दो लोगों को भी चोटें आई है। जिसे जिला अस्पताल बालोद लाया गया। बालोद थाने में चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।