मूलभूत नागरिक सुविधाओं में कमी बर्दाश्त नहीं : वोरा

विधायक वोरा ने महापौर के साथ किया वार्डों का औचक निरीक्षण

दुर्ग :- शहर के स्लम वार्डों से पेयजल, पाइप लाइन लीकेज, साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में कमी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद विधायक अरुण वोरा महापौर बाकलीवाल के साथ शहर के वार्डों के औचक निरीक्षण में पहुंचे। वार्ड क्रमांक 1 नयापारा, वार्ड 2 राजीव नगर, बघेरा एवं वार्ड 33, 34 कंडरा पारा में बस्तियों में दौरा कर लोगों से उनकी समस्याओं एवं वार्ड में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। नयापारा एवं कंडरा पारा में पेयजल एवं साफ सफाई की शिकायत मिलने पर विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को तलब किया श्री वोरा ने कहा कि अमृत मिशन योजना कागजों पर 80 प्रतिशत पूर्ण बताया जा रहा है किंतु जमीनी स्थिति संतोषप्रद नहीं है पेयजल की समस्या किसी भी वार्ड के किसी भी घर मे नहीं होनी चाहिए। पीने के पानी की शिकायत आने पर रैपिड एक्शन टीम बनाई जाए व त्वरित निराकरण किया जाए। किसी भी मूलभूत नागरिक सुविधाओं की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा। विधायक व महापौर ने वार्ड 34-35 सरस्वती नगर में बन रहे 35 करोड़ के प्रधानमंत्री आवासों का भी निरीक्षण किया जहां चौपाल लगाकर वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी इस दौरान निगम अमला वोरा के निर्देश पर जनशिकायतों को नोट करता रहा। विधायक व महापौर के आकस्मिक दौरे के जानकारी मिलते ही शहर अध्यक्ष गया पटेल, सभापति राजेश यादव ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी एकत्रित होते रहे एवं लोगों से मेल मुलाकात की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वास्थ्य अधिकारी से साफ सफाई में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया व अमृत मिशन के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा। इस दौरान पूर्व पार्षद कन्या ढीमर, मनीष यादव, राजकुमार वर्मा एल्डरमेन अंशुल पांडेय, अजय गुप्ता, देव सिन्हा, जगमोहन ढीमर, आनंद कपूर ताम्रकार एवं नगर निगम के कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी, राजेश पांडेय उप अभियंता जगदीश केशरवानी, जितेंद्र समैय्या, प्रकाश थवाने उप अभियंता भीम राव सहित वार्ड वासी मौजूद थे।