हेल्थ वर्करों व वॉरियर्स को फरवरी तक लगेगी वैक्सीन, अन्य को मार्च से

दुर्ग। जिले के 13831 हेल्थ केयर वर्करों में से पहले 500 को और इसके बाद शेष 13331 को उम्मीदों का टीका लगेगा। 16 जनवरी को जिन 500 को टीका लगेगा, आने वाले 10 दिनों में उन पर उसका असर देखने के बाद दूसरी तारीख तय होगी। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 15 फरवरी तक हर फ्रंटलाइन वॉरियर को टीका लगा लेंगे। इनके टीकाकरण के बाद ही शुगर, बीपी, कैंसर से पीड़ित मरीजों और 50 से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को टीका लगेगा। जिले में ऐसे लोगों की संख्या करीब 91000 आंकी गई है। मार्च से अप्रैल के बीच इन सभी जरूरी लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग जाएगा। उपरोक्त लोगों के अलावा अन्य समान्य लोगों के टीकाकरण के लिए फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं है। इस तरह पहले फेज में प्रदेश भर में करीब 36 लाख और जिले में सवा लाख लोगों को टीका लगाएंगे। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई सूची अनुसार ही सेंट्रल से वैक्सीन आएगी। पहली खेप कब यहां भेजी जाएगी, इसकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जा रही है। ताकि सुरक्षित स्टोरेज सेंटरों तक पहुंचाया जा सके।

16 जनवरी और उसके बाद पहले फेज के टीकाकरण के लिए जिन 13831 लोगों को चुना गया है, वे जिले की 87 सरकारी संस्थाओं और 260 निजी संस्थाओं से ताल्लुक रखते हैं। इनमें सरकारी संस्थाओं से 7531 और निजी से 6800 हैं। जिले के 13831 हेल्थ केयर वर्करों में सेंट्रल गवर्नमेंट के 99 कर्मी भी शामिल है। इनको भी पहले फेज के टीकाकरण अभियान में टीका लग जाएगा। इन सबके डॉटा 25 दिसंबर से पहले ही सरकारी कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। 13831 हेल्थ केयर वर्करों के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 40 और लोगों की सूची कोविन पोर्टल पर अपलोड की है। लेकिन उसका अप्रुवल नहीं मिला है। इसकी वजह जिले के कुल पूर्णता डाटा में इन 40 हितग्राहियों को शामिल नहीं किया गया है।

बुजुर्गों का डॉटा जल्द ही अपलोड होगा
कोरोना वैक्सीन के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा तैयार किए गए कोविन सॉफ्टवेयर पर बुजुर्गों सहित अन्य का डाटा जल्द फिट किया जाएगा। फिलहाल इस सॉफ्टवेयर पर आम व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं। 2011 की जनगणना और हाल ही हुए सर्वे के आधार पर स्वास्थ्य विभाग चीन के जरूरतमंदों का डाटा सेंट्रल गवर्नमेंट को भेजेगा। वहां से अप्रूवल मिलने के बाद ही यहां कोरोनावरियर्स के बाद बुजुर्गों व बीपी शुगर तथा अन्य गैर संचारी रोग से पीड़ित जिले वासियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

धमधा ब्लॉक में एक भी सेंटर नहीं
16 जनवरी को जिले के पांच अस्पतालों में होने जा रहे कोरोना टीकाकरण के लिए धमधा ब्लॉक के एक भी अस्पताल को नहीं चुना गया है। जबकि पहले फेज के टीकाकरण के लिए यहां से 1869 हेल्थ केयर वर्कर चुने गए हैं। पाटन में एक, दुर्ग अर्थात निकुम ग्रामीण मेें एक और दुर्ग, भिलाई तथा चरोदा शहरी के लिए तीन सेंटर बनाए हैं।