निजी बाजार से भी खरीद पाएंगे कोविशील्ड, कितनी होगी कीमत…

नई दिल्ली । सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप दिल्ली समेत 14 शहरों में पहुंच गई है। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि सरकार के विशेष अनुरोध पर हमने पहली 10 करोड़ खुराकों की कीमत 200 रुपये प्रति खुराक (जीएसटी अतिरिक्त) रखी है। वो भी इसलिए क्योंकि सरकार पहले कमजोर, गरीब, स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने वाली है। पूनावाला ने कहा कि बाद में हम वैक्सीन निजी कंपनियों को एक हजार प्रति खुराक पर बेचेंगे। पूनावाला ने कहा कि हम हर महीने 7-8 करोड़ खुराक बनाते हैं।

अदार पूनावाला ने कहा कि हमें राष्ट्र के लिए कुछ करना होगा इसलिए इसमें लाभ नहीं देख रहे हैं। कई देश प्रधानमंत्री कार्यालय को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की सप्लाई के लिए पत्र लिख रहे हैं। हम सभी को खुश रखना चाहते हैं। अदार पूनावाला ने कहा कि हम अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में भी सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हम हर जगह थोड़ा बहुत काम कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉजिस्टिक के लिए योजना बना ली है और इसके अलावा हमारे पास ट्रकों, वैन और कोल्ड स्टोरेज के लिए निजी साधन भी हैं।

सरकार को प्रति डोज 210 रुपये में बेजी
अदार पूनावाला ने कहा कि सरकार की अपील पर 10 करोड़ डोज 200 रुपए प्रति डोज की विशेष कीमत पर दी गई है। हालांकि जीएसटी लगने के बाद इसकी कीमत 210 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि पहले 10 करोड़ डोज के लिए कंपनी ने कोई मुनाफा नहीं लेने का फैसला लिया है। पूनावाला ने यह भी कहा कि इसके बाद सरकार को टीके की लागत कीमत 200 रुपए से कुछ अधिक मूल्य देना होगा।

दवा की दुकान पर कितने में मिलेगा टीका?
अदार पूनावाला ने बाजार मूल्य का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि हम इसे निजी बाजार में 1,000 रुपए में बेचेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसे बाजार में, कॉर्पोरेट्स या केमिस्ट की दुकानों में बेचेंगे। कंपनी फरवरी-मार्च तक 5-6 करोड़ डोज सरकार को देगी। यदि सरकार की ओर से मंजूरी मिलती है तो इसे बाजार में उतार सकते हैं।

16 जनवरी को देश में टीकाकरण अभियान शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक ने कोरोना वायरस के टीके के निर्माण एवं वितरण के संदर्भ में मंगलवार को एक संसदीय समिति के समक्ष जानकारी दी और सदस्यों के सवालों के जवाब दिए। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव इस समिति के अध्यक्ष हैं।
समिति की बैठक उस समय हुई है जब देश में आगामी 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान आरंभ हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम करार दिया है। इस अभियान में करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।