कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,968 नए केस, छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 8060 रह गए
नई दिल्ली । कोविड-19 के दैनिक मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौरा जारी है। मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,968 नए दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं 202 मरीजों ने कोरोना के आगे दम तोड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 202 मरीजों की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,51,529 हो गई है। मृतकों की संख्या देश में डेढ़ लाख के स्तर को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 17,817 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। इसी के साथ अब देश में कुल रिकवर मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,29,111 हो गई है। देश में एक दिन में संक्रमित मामलों की तुलना में रिकवर मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही है, जिसकी वजह से सक्रिय मामले कम हो रहे हैं। देश में अब कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 2,14,507 रह गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 8060 रह गए
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 729 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 8060 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1039 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 102, राजनांदगांव 46, बालोद 29, बेमेतरा 11, कबीरधाम 1, रायपुर 121 धमतरी 21, बलौदाबाजार 27, महासमुंद 40, गरियाबंद 9, बिलासपुर 85, रायगढ़ 47, कोरबा 17, जांजगीर-चांपा 31, मुंगेली 2, जीपीएम 12, सरगुजा 28, कोरिया 20, सूरजपुर 29, बलरामपुर 6, जशपुर 22, बस्तर 6, कोंडागांव 6, दंतेवाड़ा 0, सुकमा 2, कांकेर 4, नारायणपुर 3, बीजापुर 0 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
पिछले 24 घंटों में कुल 10 कोरोना मौतें हुई हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 290813 संक्रमित मिले है,जिसमें 279236 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3517 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 8060 मरीजों का उपचार जारी है।