कोरोना वैक्सीन: कल से वैक्सीनेशन शुरू, इसके बाद हर दिन 13 सेंटरों में लगेगा टीका

दुर्ग: 16 जनवरी को जिले के 5 सेंटरों में उद्घाटन डोज लगाने के बाद रूटीन में 13 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला अस्पताल दुर्ग, सिविल अस्पताल सुपेला, सीएम व शंकरा मेडिकल कॉलेज, 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सेक्टर 9 अस्पताल को नया केंद्र बनाएंगे। उद्घाटन के दौरान 500 डोज वैक्सीन के इस्तेमाल के बाद बची हुई 9760 वैक्सीन इन्हीं 13 सेंट्रो पर लगाई जाएगी। हर सेंटर पर टीकाकरण के लिए तैनात एक टीम के द्वारा सौ-सौ हितग्राहियों का ही टीकाकरण किया जाएगा।

वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइन जारी:-
हितग्राही

  • किसी दवा से एलर्जी हो तो टीका पहले वैक्सीनेटर को बताएं
  • खून पतला करने की दवा ले रहे तो भी जानकारी दें
  • बुखार हो या गर्भवती हो या कोई टीका पहले से लगवाया हो तो भी स्पष्ट करें।

वैक्सीनेटर
सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई कोवीशिल्ड वैक्सीन की हर डोज इंट्रा मस्कुलर (मांसपेशी में) ही लगानी है। 0.5 एमएल की दो डोज (28 दिनों के अंतराल पर) लगवानी होगी।

कोवीशिल्ड का जोखिम भी
कोरोना से बचाव की यह वैक्सीन चूंकि मांसपेशी में लगती है, इसलिए टीके वाले स्थान पर गांठ बनना, दबाने से दर्द, लालिमा, खुजली, सूजन हो सकती है।

जोखिम हो तो क्या करें
​​​​​​​कोविशील्ड का पहला डोज लगवाने के बाद अगर किसी हितग्राही को कोई परेशानी महसूस होती है तो वह मौके पर उपस्थित डॉक्टर को तत्काल बताएं। यह जरूरी इसलिए क्योंकि हर केंद्र पर इससे बचाव की दवा पहले से रखने के निर्देश हैं।

रीसेंट पोस्ट्स