एसडीएम ने परिजनों को दी चेतावनी, 2 दिनों के भीतर शव लेजाये नहीं तो कर देंगे अंतिम संस्कार
भिलाई। बीएसपी में कार्यरत कार्तिक राम ठाकुर की 4 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने निधन के पूर्व ही प्रबंधन को पत्र लिखकर नौकरी करने में असमर्थता जताते हुए पुत्र को नौकरी देने की मांग कर चुके थे।
मेडिकल बोर्ड से अनुशंसा नहीं होने पाने के कारण बीएसपी प्रबंधन आश्रित को नौकरी नहीं दे पा रहा। वहीं परिजन आदिवासी समाज के साथ सप्ताह भर से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने बीएसपी प्रबंधन को तलब कर परिजनों के साथ बैठक की। जिसमें प्रबंधन की ओर से एक बार फिर मेडिकल बोर्ड से प्रकरण को अनुशंसा नहीं मिल पाने का हवाला देते हुए अनुकंपा नियुक्ति देने से असमर्थ ।
जिसके बाद एसडीएम ज्योति पटेल ने परिजनों को अल्टीमेटम दिया कि 2 दिनों के भीतर से मृतक के शव को नहीं लिया तो जिला प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार कर देगी। परिजन और आदिवासी समाज इसके बाद भी अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। आगे की रणनीति बनाने समाज की कल बैठक रखी गई है।