फर्जी दस्तावेज से जमीन की धोखाधड़ी, भाजपा नेता सहित 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज
भिलाई:- स्मृतिनगर पुलिस ने भाजपा नेता राजू खान सहित 5 अन्य के खिलाफ फर्जी दस्तावेज से जमीन की धोखाधड़ी करने के मामले में गुरुवार को केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक विजय कुमार पिता स्व. बालेश्वर प्रसाद निवासी (37 वर्ष) आदित्यपुरम ने उनके खिलाफ शिकायत की थी।मामले में राजू खान, बलदेव सिंह भामरा, अरशद हुसैन, दिनेश चौहान के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। बीजेपी नेता ने खुद को विजय बताकर उक्त प्लाट का सौदा अरशद हुसैन से कर लिया था। इसके पहले दुर्ग कोतवाली और स्मृति नगर में अपराध दर्ज हो चुका है।
रिसाली स्थित एक प्लाट खरीदा था। जमीन के दस्तावेज उसके पास थे। जबकि जमीन की ऋण पुस्तिका उसके पिता के पास रखी थी। पिता की मौत के बाद उसने ऋण पुस्तिका तलाशी लेकिन वह नहीं मिली। जनवरी 2008 में उसने ऋण पुस्तिका की डुप्लीकेट प्रति निकलवाने के लिए पटवारी कार्यालय में संपर्क किया। यहां उसे राजू खान और बलदेव सिंह मिले।
दोनों ने उससे जमीन के दस्तावेज ले लिए। 2 हजार रुपए खाते में जमा करवाकर ऋण पुस्तिका की प्रति घर भेजने का आश्वासन दिया। विजय ने संपर्क किया तो बीजेपी नेता ने फोन उठाना बंद कर दिया। जनवरी 2020 में जब विजय कुमार ने अपनी जमीन के दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत संपर्क किया तो पता चला कि उक्त प्लाट अरशद हुसैन के नाम से रजिस्टर्ड है। इसके बाद दस्तावेज निकाले तो पता चला कि महिला का परिचय पत्र लगाया गया था। उक्त वोटर आईडी कार्ड जमीन की खरीदी बिक्री में गवाह दिनेश चौहान की पत्नी है। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ।