जिले में सर्वर तकनीकी दिक्कत के चलते 13 की जगह 5 सेंटरों से होगा वैक्सीनेशन
दुर्ग। जिले में 18 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन 13 नहीं , 5 सेंटरों पर ही लगाई जाएगी। उद्घाटन के दिन ई-विन सॉफ्टवेयर के बार-बार हैंग होने तथा बेहतर मॉनीटरिंग नहीं होने के कारण संचालनालय ने रविवार को 8 सेंटरो की अनुमति निरस्त कर दी। यही नहीं पहले के 2 सेंटर क्रमशः पीएचसी बैकुंठधाम और नगपुरा को 5 की फाइनल लिस्ट से हटा दिया गया।
इनकी जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम नए सेंटर होंगे। गुरुवार को घोषित 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में से कुम्हारी, अहिवारा, झीट, बोरी, निकुम, उतई, सीएम मेडिकल कॉलेज कचांदुर और जेएलएन अस्पताल, सेक्टर-9 को टीकाकरण केंद्र से हटा दिया गया। सोमवार को तय सेंटरों से टीकाकरण होगा।
हर सेंटर पर 100 को ही लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों की संख्या जरूर घटी, लेकिन हर सेंटर पर लगने वाले हितग्राहियों की संख्या में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। पहले भी हर सेंटर पर 100 हितग्राहियों को वैक्सीन लगना तय था, अब भी 100 हितग्राहियों को ही लगाना है। 16 जनवरी से हुई शुरुआत के दिन 62 % टीकाकरण हुए। इसके बाद अब हेल्थ विभाग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए तैयार है। नियमित समीक्षा की जाएगी।
बार-बार सर्वर में आ रही खराबी की वजह संचालनालय ने हमें 13 की जगह पांच सेंटरों पर ही टीकाकरण कराने की अनुमति दी है। पूर्व में दी गई अनुमति में से 8 सेंटरों को निलंबित कर दिया है। दो पुराने सेंटर नगपुरा और बैकुंठधाम की जगह सीएचसी निकुम और धमधा को जोड़ा गया है।