ट्रैफिक पुलिस चलाएगी अवेयरनेस कैम्पेन, 32वां सड़क सुरक्षा माह आज से शुरू
दुर्ग। केंद्र सरकार के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस दुर्ग द्वारा सुरक्षा 32 वा 2021 के अंतर्गत जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन भिलाई के नेहरू नगर चौक स्थित ट्रैफिक उपपुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया है जिसका विधिवत शुभारंभ दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने फीता काटकर शुरू किया इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों मैं एडिशनल एसपी रोहित जा, आरटीओ से अतुल विश्वकर्मा, ग्रामीण एडिशनल प्रज्ञा मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, बीएसपी भिलाई नगर राकेश जोशी, विश्वास चंद्राकर, सहित विभिन्न थानों के थानेदार मौजूद रहे रोड सुरक्षा से जुड़े हुए स्टॉल भी प्रदर्शनी में लगाया गया
थर्ड जेंडर ट्विनसिटी के चौक चौराहों के साथ कई स्थानों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।
इस बार यातायात पुलिस सरकारी, बीएसपी, स्कूल-कॉलेज के छात्र, निजी कंपनी के कर्मचारी, बैंक, बीमा और औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को भी ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी जाएगी। अंजोर रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिले के ब्लैक और ग्रे स्पॉट में भी संबंधित एजेंसी के साथ मिलकर रोड इंजीनियरिंग में सुधार करेंगे।