किसान आंदोलन: 11वें दौर की बैठक के लिए किसान नेता विज्ञान भवन रवाना
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 58वें दिन में प्रवेश कर चुका है। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। वहीं आज दोनों पक्षों के बीच 11वें दौर की बैठक होनी है। यही नहीं किसानों और पुलिस के बीच भी ट्रैक्टर रैली को लेकर आज फिर बैठक होगी।
दो बसों में सवार होकर किसान नेता सरकार के साथ बैठक के लिए निकल गए हैं। विज्ञान भवन में सरकार और किसान नेताओं की 11वें दौर की बैठक होनी है। दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली सरकार और किसानों की बैठक से पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति के एसएस पंधेर ने कहा कि सरकार ने हमारी तरफ मिठाई में छिपाकर जहर का जाल फेंका था। वह चाहते हैं कि हम किसी भी तरह अपना आंदोलन खत्म कर दें। हमारी मीटिंग में कल एकमत से निश्चित किया गया कि सरकार का प्रस्ताव ठुकराया जाए। आज की बैठक में हम एमएसपी पर कानून और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग रखेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा की आम सभा में सरकार द्वारा गए प्रस्ताव को गुरुवार को अस्वीकार कर दिया गया। तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने और सभी किसानों के लिए सभी फसलों पर लाभदायक एमएसपी के लिए एक कानून बनाने की बात को इस आंदोलन की मुख्य मांगो के रूप में दोहराया गया।