कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा भिलाई में किया गया ट्रैफिक लेन का उद्धघाटन

भिलाई:- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिविक सेंटर भिलाई के नेहरू आर्ट गैलरी में ट्रैफिक लेन का उद्धघाटन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो ऐसी बहुत सी चीजें है को हमें जबरदस्ती करने के  जरूरत ना पड़े , चालान काटने की भी जरूरत ना पड़े। विदेशो में जैसा कि आप देखते  है कि एक स्टाफ भी खड़ा नहीं होता परन्तु लोग नियमो का पालन करते है इस चीज को हमको समझना होगा। जीवन अनमोल है उसको बनाए रखने के लिए हमें इन नियमो का पालन करना आवश्यक है।
कलेक्टर भूरे ने कहा कि सड़क यातायात में समय-समय पर हर चीज में बदलाव हुआ है लेकिन ह्यूमन इंटेलिजेंस का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है हमें समझना होगा  कि जागरूकता से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रोड एक्सीडेंट में कमी आई है और हमें उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में और भी कमी आए।‌भिलाई निगम के विधायक देवेंद्र यादव ने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दिया व सभा को संबोधित करते हुए अपने जीवन का घटनाक्रम सांझा करते हुए बताया कि अनजान कॉल्स , साइबर एक्टिविटी के माध्यम से लोग ठगी करते हैं जिससे जरूरतमंद इंसान की भी हम मदद नहीं कर पाते जिन्हें हकीकत में जरूरत होती है मदद की। ऐसे लोगों से हमें सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने करोना काल में पुलिस के कार्यों की सहारना की।उन्होंने कहा कि सिविक सेंटर देश भर में प्रसिद्ध है यहां यातायात पार्क भी है जिसका हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा भूमि पूजन किया गया है आने वाले समय में बहुत ही सुव्यवस्थित पार्क यहां चालू होगा जिसका लाभ हम हमारे बच्चे और बुजुर्गो को मिलेगा। साथ ही  पूरे सिविक सेंटर की भी डेवलपमेंट के लिए 8 करोड रुपए की स्वीकृति की गई है। जिससे सिविक सेंटर फिर से अपनी पहले जैसी खूबसूरती में आएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक निशांत जैन, अजय रात्रे , तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग रोहित झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण दुर्ग प्रज्ञा मेश्राम,नगर पुलिस अधीक्षक छावनी  विश्वास चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी सहित अन्य पुलिकर्मियों का सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री  ताम्रध्वज साहू दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर चंद भूरे पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश कुमार जोशी नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विस्वाश चंद्राकर ट्रैफिक डी एस पी गुरजीत सिंग आकाश राव गिरपुनजे थानां प्रभारी भिलाई नगर विजय ठाकुर भिलाई 3 थानां प्रभारी विनय सिंह बघेल जेवरा सिरसा प्रभारी बी पी शर्मा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े भट्टी थानां प्रभारी भूषण एक्का नेवई थानां प्रभारी भावेश साव नंदिनी थानां प्रभारी लक्मन कमेटी किछावनी थानां प्रभारी गोपाल उपस्थित रहे।

रीसेंट पोस्ट्स