नगर निगम भिलाई चरौदा ने लगातार तीसरी बार ओडीएफ प्लस में सफलता अर्जित की

 

भिलाई 3। नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा लगातार तीसरी बार (2018, 2019, 2020) ओडीएफ प्लस प्लस में सफलता अर्जित किया है। इस सफलता में नगर के नागरिकों का भरपूर सहयोग मिला। नागरिकों के द्वारा खुले में शौच प्रथा को बंद करने के लिये तत्परता पूर्वक अपने अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराया, और जिन घरों में शौचालय का व्यवस्था नही हो पाया या उनके पास जगह का अभाव होने के कारण शौचालय नही
बनाये पाये तथा ऐसे परिवार में सार्वजनिक, धार्मिक कार्यक्रम होने पर अचानक परिवार की संख्या ब-सजय जाने से उनके शौच की
व्यवस्था के लिये निगम के द्वारा सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों को लगातार स्वच्छ दशा में रखते हुये संचालित किया जा रहा है। स्वच्छता को बनाये रखने में महापौर, सभापति एवं समस्त पार्षदो का भरपूर सहायोग मिला तथा नागरिकों को सम-हजयाईश देते रहें। नगर में ऐसे स्थान जो गंदगी से भरेरहते थे

इन सभी स्थनों को गंदगी मुक्त कर सड़क मैदान या उद्यान में परिवर्तित कर दिया गया है। इस सफलता के लिये निगम के समस्त स्वच्छता अधिकारी, कर्मचारी तथा इस कार्य में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप सहयोग करने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधिगण को साधुवाद देते हुये बहुत बहुत बधाई के पात्र है।

रीसेंट पोस्ट्स