कोविशिल्ड की दूसरी खेप पहुंची दुर्ग, बचे हुए 10 हजार हेल्थ वर्करों को लगेगे टीके
दुर्ग:- कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खेप गुरुवार शाम सीएमएचओ कार्यालय पहुंच गई। उसे वैक्सीनेशन स्टोर के आरएलआर में रखा गया है। पहली बार संचालनालय ने दुर्ग के लिए कोविशिल्ड की 10260 डोज,इस बार 20910 डोज भेजी है। हेल्थ केयर वर्करों की जरूरत अनुसार यहां 9850 डोज वैक्सीन अभी भी आना बाकी है। क्योंकि पहले फेज के जारी वैक्सीनेशन के लिए जिले में कुल 20510 हेल्थ केयर वर्कर चुने गए हैं। जिनके लिए दोनों डोज के हिसाब से 41020 डोज वैक्सीन की जरूरत है।
कोविशिल्ड की दूसरी खेप आने से जिले के 10260 हेल्थ केयर वर्करों का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा। क्योंकि एक हेल्थ वर्कर को 28 दिनों के अंतराल पर वैक्सीन की दो डोज देनी है, आई दूसरी खेप से 10260 हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज लगा लेंगे। 10260 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा लेने के बाद बचे हुए 10250 हेल्थ केयर वर्करों को पहली डोज लगाना शुरू कर देंगे। क्योंकि दूसरी खेप में आई वैक्सीन का दूसरी डोज के तौर पर इस्तेमाल करने के बाद भी 10650 डोज वैक्सीन बच जाएगी।
उतई सेंटर में 3 डोज वैक्सीन हुई बर्बाद
गुरुवार को आठवें दिन के वैक्सीनेशन के दौरान सिर्फ उतई केंद्र में 3 डोज वैक्सीन बर्बाद हुई है, क्योंकि यहां 80 के वैक्सीनेशन के बाद 7 हितग्राही पहुंचे, जिनके लिए नई वॉयल खोली दी गई। 3 हितग्राही आए ही नहीं।