दुर्ग NSUI विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर रवि साहू शहर विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी के निवास स्थान पहुँच कर लिए आशीर्वाद
दुर्ग। आदरणीय दुर्ग विधायक अरूण वोरा जी ,आदरणीय भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव जी एवं छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आपसी सहमति से दुर्ग जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह एवं जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू द्वारा NSUI दुर्ग विधानसभा उपाध्यक्ष पद पर रवि साहू को नियुक्त किया गया ।
NSUI दुर्ग विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आज सुबह दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू ,शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा और शहर संगठन के बाकी साथियों के साथ दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा जी, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल जी, सभापति राजेश यादव जी एवं पूर्व शहर जिला काँग्रेस कमेटी आर. एन. वर्मा सभी वरिष्ठ कांग्रेसी के निवास स्थान पहुँच कर आशीर्वाद प्राप्त किये ।
दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा जी ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ आशीर्वाद दिए । वोरा ने कहा दुर्ग NSUI शहर संगठन मज़बूती के साथ कांग्रेस पार्टी विचारधारा के प्रति मजबूती प्रदान करती है , हम सब मिलकर NSUI संगठन के विचारों को छात्रो तक लेकर जाएंगे शहर NSUI छात्र हित के लिए हमेशा तत्पर रहते है। सभी वरिष्ठ काँग्रेसी ने आशीर्वाद देते हुये कहा कि हम सब मिलकर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के नीतियों को आम जनों तक लेकर जाएंगे आने वाले समय के लिए काँग्रेस कमेटी को मजबूत करेंगे। आप सभी वरिष्ठ के मार्गदर्शन से NSUI शहर संगठन आगे कार्य के लिये तत्पर रहेंगी।
NSUI दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू जी,शहर अध्यक्ष बड़े भैया हितेश सिन्हा जी एवं NSUI के समस्त साथियों का में दिल से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जो आप सभी ने मुझे NSUI के इस गरिमामय पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
मैं आप सभी को विश्वाश दिलता हूं कि में इस पद की पूरी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा एवं लगन से निभाऊंगा एवं संगठन के लिए हमेशा तत्पर हो करके अपनी दायित्व का निर्वाह करूंगा। एवं सभी वरिष्ठ जनों का में दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस कार्यक्रम मे NSUI के जिला संयोजक गोल्डी कोसरे, हरीश देवांगन ,चुनेश नेताम ,अमोल, सोनू , मिथलेश , विकास ,राज, रुस्तम ,कमलेश, प्रतीक, राजा, प्रीतम ,कामो एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे