आंनलाईन स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 प्रतियोगिता में दुर्ग का बाजार और स्कूल आये प्रथम…

दुर्ग । आज स्वच्छता सर्वेक्षण हमारे लिए निरंतर चलने वाली परंपरा बन गई है। यह सर्वेक्षण न होकर हमारे जीवनशैली में शामिल हो गया है । उक्त बाते आज विधायक अरुण वोरा जी एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज गांधी पुण्य तिथि के दिन शासन की स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 आॅनलाईन प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये कहा। उन्होनें उनका सम्मान किया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में स्वच्छ हास्पीटल यशोदा नंदन शिशु चिकित्सालय वार्ड 27, स्वच्छ स्कूल सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल वार्ड 31, स्वच्छ धार्मिक संस्था बाबा दीप सिंग गुरुद्वारा पुलगांव सहित स्वच्छ होटल, स्वच्छतम समूह, स्वच्छ स्टार्टअप, के साथ स्वच्छता चैंपियनों को विधायक, महापौर ने पुरकृत कर उनका सम्मान किये । इस मौके पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद भास्कर कुण्डले, एल्डरमेन  रत्ना नारमदेव, देव सिन्हा, पूर्व पार्षद राजकुमार साहू, व अधिक संख्या में लोग उपस्थि थे ।
इस मौके पर विधायक अरुण वोरा ने कहा शासन की मंशा के अनुरुप आॅनलाईन स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भाग लेकर आप लोगों ने स्वच्छता के प्रति अपनी जागरुक मानसिकता को उजागर किया है। दुर्ग शहर पहले की अपेक्षा अब अधिक स्वच्छ नजर आ रहा है यह शहर की जनता का जागरुकता ही है। आप सभी को मैं बधाई और शुभकामनाएॅ देता हूॅ।
इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा स्वच्छता हमारे जीवन का अंग बन चुका है कचरा और गंदगी के प्रति हमें सजग रहना आवश्यक है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के माध्यम से आॅनलाईन प्रतियोगित में शामिल होकर आप लोगों ने जागरुकता का परिचय दिया है। इसी प्रकार शहर की स्वच्छत के प्रति सजग रहें अपने आस-पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखें। हमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल आना है।
इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की जानकारी देते हुये कहा कि स्वच्छता अब हमारे व्यवहार में परिवर्तन की प्रक्रिया बन कई है। महत्वपूर्ण बात यह हे कि कचरा और गंदगी इसका वैज्ञानिक निष्पादन कैसे करें। इस पर शासन का कार्य चल रहा है और इमसे ंहम सब को सहयोग करना है। शासन की मंशा है कि प्रदेश का नगरीय निकाय अधिक से अधिक साफ-सुथरा हो, स्वच्छता के प्रति जनता में जागरुकता हो, इस दृष्टि से आॅनलाईन प्रतियोगिता आयोजन कर शहर के होटल, धार्मिक संस्थाएॅ, स्कूल आदि को शामिल किया गया था। उन्होनें विदेशों की स्वच्छता की जानकारी देते हुये भारत देश को भी शिखर पर पहुॅचाने की बात कही। उन्होनें बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता के लिए ड्राईंग, पोस्टर, नाचा, एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इसके अंतर्गत दुर्ग शहर के स्वच्छ मोहल्ला में पदमनाभपुर वार्ड 46, बोरसी पश्चिम वार्ड 49 पहला आया है। इसी प्रकार स्वच्छ शासकीय कार्यालय में पुलिस स्टेशन पुलगांव, तथा सी.एस.पी. आफिस वार्ड 30, स्वच्छ हास्पीटल के लिए जिला चिकित्सालय वार्ड 29, यशोदा नंदन शिशु चिकित्सालय वार्ड 27 को चुना गया है । इसी प्रकार स्वच्छ स्कूल के लिए शास0 सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल वार्ड 31, शास0 प्राथ0शाला बोरसी वार्ड 50, स्वच्छ धार्मिक संस्थाओं में श्री सांई बाबा मंदिर वार्ड 40, बाबा दीप सिंग गुरुद्वारा शिवनाथ नदी रोड, शीतला बाजार वार्ड 29, और पंचशील बाजार नयापारा स्वच्छ बाजार, स्वच्छ होटल दि होटल एवलाॅन वार्ड 23, सोनाली रेस्टारेंट इंदिरा मार्केट वार्ड 30, स्वच्छ समूह लक्ष्मी नारायण बेलफेयर सोसायटी वार्ड 50,  सुनिता यादव महिला समूह, स्वच्छ स्टार्टअप्स जन समर्पण सेवा संस्थान, माता तालाब यशवंत पटेल, बोधराम साहू, श्याम सुन्दर साहू, के अलावा स्वच्छता चैंपियन निगम कर्मचारी परमेश्वर, आशीष बघेल, ललित धर्मकार, लोकेश दास, मनीष सागर, सूखराम, प्रेमचंद एवं अन्य तथा संगवारी नाचा प्रतियोगित में दीपा गु्रप, किरण गु्रप, ममता गु्रप, लक्ष्मी गु्रप, स्मिता गु्रप, मिनाक्षी गु्रप, ड्राईंग प्रतियोगिता में एकता साहू, सुजल सहू, खुशी साहू, हर्षिता वर्मा, अतुल कुमार साहू, अक्षत कश्यप् तथा क्वीज प्रतियोगित में संजू मंडावी, अनुसुईया महिला समूह, पूजा दुबे, अतुल साहू, अजय ठाकुर, मनोज ठाकुर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया गया ।

रीसेंट पोस्ट्स