सतीश्री ज्वेलरी शॉप में गोलीकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सतीश्री ज्वेलरी शॉप में गोलीकांड का खुलासा हो गया है। दिनॉक 25.01.2021 को रात करीब 07:55 बजे थाना सकरी क्षेत्र के अंतर्गत सती श्री ज्वेलर्स दुकान में अचानक चार नकाबपोश आरोपियों ने एक साथ घुसकर डकैती का प्रयास किया , जहाँ ज्वेलर्स शॉप के संचालक आलोक सोनी के द्वारा किये जा रहे विरोध को देखते हुए दो आरोपियों ने घटना स्थल पर ही उन पर गोली चलाकर घायल कर दिया था । घटना के सूचना पाते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , थाना प्रभारी सकरी के साथ समस्त बिलासपुर पुलिस अमला कुछ ही समय में मौके पर पहुँच गये । मौका मुआवना एवं घटना स्थल के सूक्ष्म अवलोकन , ज्वेलर्स शॉप के सीसीटीव्ही फुटेज देखकर तत्काल बिलासपुर जिले के समस्त थाने एवं पड़ोसी जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही , मुंगेली पुलिस अधीक्षक के माध्यम से संपर्क करके नाकाबंदी एवं चेकिंग पाईट्स लगाये गये तथा हुलिया के आधार पर सघन चेकिंग किया गया । घटना स्थल पर फोरेन्सिक साइंस एक्सपर्ट भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाये गये तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की भी सहायता ली गई ।

मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में दो बिलासपुर और 3 झारखंड के निवासी हैं। आरोपियों से 2 कट्टा, 5 कारतूस और 2 बाइक जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 से ज्यादा टीमें मामले की जांच कर रही थी। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी की थी। गौरतलब है 25 जनवरी की शाम सतीश्री ज्वेलर्स की दुकान में शाम होते ही हथियार बंद नकाबपोश दाखिल हो गए। हाथापाई के दौरान संचालक को गोली लगने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

 

रीसेंट पोस्ट्स