एजुकेशन हब के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर संस्था का बढ़ाया मान

दुर्ग। सीएमए (कास्ट मैनेजमेंट अकाउंटिंग ) के फाउंडेशन के परिणाम “द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया” ने घोषित किए जिसमें दुर्ग शहर में स्थित कोचिंग संस्था एजुकेशन हब के छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम लाकर संस्था का मान बढ़ाया।
एजुकेशन हब में अध्ययनरत छात्रों मे 90% से अधिक छात्रों ने सफल होकर यह साबित किया है कि अगर किसी भी चीज को पाने की लक्ष्य निर्धारित कर ली जाए तो उसे हासिल करना आसान हो जाता है। एजुकेशन हब के संचालक अंकित पवार और अनुराग साहू ने छात्रों से कहा कि मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती और सफलतम छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। एजुकेशन हब के शिक्षकों ने फिर से ये साबित किया उनके कुशल मार्गदर्शन और छात्रों के प्रति समर्पित भाव ने ये परिणाम दिया है और आगामी समय में भी उनका एक ही लक्ष्य होगा की हर छात्र अपने क्षेत्र में बेहतर बनकर संस्था और अपने पालकों का मान बढ़ाए।

एजुकेशन हब के छात्रों ने  परिणाम :-

अक्षत खंडेलवाल 274
खुशी यादव 270
श्रुति श्रीवास्तव 264
फातिमा मिर्जा 262
सचिन ओझा 248
आकाश ठाकुर 242
आस्था मिश्रा 240
एजुकेशन हब के संचालक अंकित पवार ने बताया कि 8 फरवरी 2021 से CMA- FOUNDATION एवं CMA- INTERMIDIATE की नए बैचेस प्रारंभ होंगी जिसके लिए छात्र ऑफिस में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।।

रीसेंट पोस्ट्स