नाम संशोधन व विलोपित कराने लगाया जाएगा शिविर
दूसरा बैच का प्रशिक्षण कल, वार्ड वार मतदात सूची बनाने उप निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
रिसाली:- नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली के 40 वार्डों का आरक्षण होने के बाद चुनावी तैयारियां शुरू हो गई है। वार्ड वार मतदाता सूची बनाने जल्द शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी व रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसाली के सभागार में हुए प्रशिक्षण में उप निर्वाचन व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने वार्ड वार स्वच्छ मतदाता सूची बनाने जोर दिया। प्रशिक्षण में बताया गया कि वे किस प्रकार मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़ाने, विलोपित करने और संशोधन करने फार्म ले सकते है। प्रशिक्षण लगभग एक घंटे से अधिक समय तक चला। जिसमें अलग-अलग प्रारूप (फार्म) के बारे में गंभीरता से जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या वैष्णव, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी खेमलाल वर्मा, उपरजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमेश साहू व निगम के प्रभारी राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा उपस्थित थे।
मतदाता सूची में नाम नही होने पर ?
वार्ड वार मतदाता सूची में नाम जुड़ाने मतदाता का नाम विधानसभा मतदाता सूची में होना आवश्यक है। मतदाता सूची में नाम नही होने पर मतदाता को आॅनलाइन प्रक्रिया के तहत नाम जुड़ाने के बाद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ही उनका नाम रिसाली नगर पालिक निगम के वार्ड मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्यवाही की जावेगी।
मतदाता इसका रखे ध्यान
प्रारूप क – नाम जोड़ने
प्रारूप ख – त्रुटि सुधार
प्रारूप ग – नाम विलोपित करने
दूसरे चरण का प्रशिक्षण गुरूवार को
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने और विलोपित करने नगर पालिक निगम के 40 वार्ड के हिसाब से शिक्षा विभाग के 40 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई ह। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 23 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। शेष कर्मचारियों का प्रशिक्षण गुरूवार 4 फरवरी सुबह 11 बजे होगा।