रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्ली। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया, जिसका शेयर बाजारों ने जबरदस्त स्वागत किया। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 3,511 अंक चढ़ा। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 227.66 अंक (0.46 फीसदी) की बढ़त के साथ 50,025.38 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75.50 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 14,723.35 के स्तर पर खुला। सुबह 11.03 बजे- शेयर बाजार में बढ़त जारी है। सेंसेक्स 511.26 अंक ऊपर 50308.98 के स्तर पर है और निफ्टी 156.05 अंक ऊपर 14803.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्च्तम स्तर है।

सुबह 10.9 बजे- बीएसई का सेंसेक्स 257.12 अंकों की बढ़त के साथ फिर 50 हजार के ऊपर 50054.84 पर पहुंच गया है। निफ्टी की बात करें, तो यह 92.10 अंकों की तेजी के साथ 14739.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सुबह 9.29 बजे- 138 अंकों की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 80.22 अंक (0.16 फीसदी) ऊपर 49877.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो यह 11.25 अंक ऊपर 14659.10 के स्तर पर था।

सुबह 9.20 बजे- सेंसेक्स 138.82 अंक नीचे 49,658.90 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 36 अंक नीचे 14611.90 पर कारोबार कर रहा था। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी, ओएनजीसी और आईओसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, एसबीआई, हिंडाल्को, टीसीएस और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, फार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 326.48 अंक (0.66 फीसदी) ऊपर 50124.20 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 82.90 अंक (0.57 फीसदी) ऊपर 14730.80 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन तेजी पर खुला था सेंसेक्स
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 751.66 अंक (1.55 फीसदी) की बढ़त के साथ 49452.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 199.40 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 14480.60 के स्तर पर खुला था।

मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1197.11 अंक यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49797.72 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 366.65 अंक (2.57 फीसदी) की बढ़त के साथ 14647.85 के स्तर पर बंद हुआ।

 

रीसेंट पोस्ट्स