कोरोना: भारत मे पिछले 24 घंटे में सामने आए 12,408 नए मरीज, छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,295

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,408 नए दैनिक मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1.08 करोड़ के पार चली गई है। अब देश में कोविड-19 से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,08,02,591 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की ही बात करें तो पिछले 24 घंटे में 120 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,54,823 हो गई है। दैनिक संक्रमित मरीजों की संख्या के मुकाबले दैनिक रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिसकी वजह से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में देश में 15,853 लोग इस वायरस को हरा कर अपने घर वापस लौटे हैं। दैनिक स्वस्थ मरीजों की संख्या में इजाफा होने की वजह से कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार गिर रहे हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,51,460 हो गई है, इन लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। टीकाकरण अभियान की बात करें तो, देश में अब तक 49,59,445 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है। 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी और अब तक करीब 50 लाख लोगों को टीका लग चुका है। देश भर में स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन श्रमिकों का टीकाकरण करने के लिए 1,239 निजी अस्पतालों का और 5,912 सरकारी अस्पतालों का उपयोग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।पिछले 24 घंटे में   373 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 4,295 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में 373 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 387 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,295 है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 58, राजनांदगांव 11, बालोद 6, बेमेतरा 3, कबीरधाम 4, रायपुर 123, धमतरी 13, बलौदाबाजार 13, महासमुंद 7, गरियाबंद 7, बिलासपुर 19, रायगढ़ 25, कोरबा 11, जांजगीर-चांपा 11, मुंगेली 4, जीपीएम 1, सरगुजा 8, कोरिया 8, सूरजपुर 7, बलरामपुर 12, जशपुर 7, बस्तर 4, कोंडागांव 1, दंतेवाड़ा 5, सुकमा 0, कांकेर 4, नारायणपुर 0, बीजापुर 1 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 2 कोरोना मौतें हुई हैं।

छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,295

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 306743 संक्रमित मिले है,जिसमें 306743 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3724 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 4,295 मरीजों का उपचार जारी है।