दुर्ग हत्याकांड: आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस कराएगी 11 लोगों का नार्को टेस्ट
दुर्ग:- खुड़मुड़ा हत्याकांड में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस 11 लोगों का नार्को टेस्ट कराएगी। कोर्ट से गुरुवार को इसकी अनुमति मिल गई। जानकारी के मुताबिक जांच टीम में शामिल एक थाना प्रभारी संदिग्ध दंपती और जमीन दलाल को लेकर गुजरात चले गए हैं। संदिग्ध लोगों की सूची में सोनकर परिवार के चार सदस्य सोमनाथ, लता बाई, गंगाराम, निर्मला, ऑटो चालक गुमान सिंह, रोहित के मौसा, मनोज लंगडा,जमीन दलाल गोपा समेत 3 अन्य लोग शामिल हैं। इस मामले में अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना ली है। वे कुछ भी कहने से बच रहे हैं। नारको टेस्ट के लिए तीन लोगों को ले जाने के मामले में भी खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं। गौरतलब है कि 47 दिन पहले 21 दिसंबर को सोनकर परिवार के रोहित, उसके पिता बालाराम, मां दुलारी बाई और पत्नी कीर्तिन की हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने भागते समय रोहित के 11 वर्षीय बेटे दुर्गेश के सिर भी हमला किया था।