किसान संगठन के आह्वान पर देश व्यापी चक्का जाम, इस्पात नगरी में भी देखने को मिला असर

भिलाई/ चिन्तक/ किसान संगठन के आह्वान पर देश व्यापी चक्का जाम  का इस्पात नगरी में भी देखने को मिला । एक तरफ जहां कांग्रेस ने किसानों के चक्का जाम का समर्थन करते हुए पूरे प्रदेश में  12 बजे से दोपहर 3 बजे तक  चक्का जाम कर मोद्दी सरकार के कृषि कानून का विरोध किया वही कई श्रमिक संगठनों ने भी किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए चक्का जाम किया ।
भिलाई में कांग्रेसियों ने जामुल, उतई, भिलाई 3 , व कोसानाला टोल नाका के पास चक्का जाम किया वही एटक ,एक्टू, सीपीआई ,सीपीआई , सीपीएम के नेताओ ने जी ई रोड पर सुपेला थाना के सामने चक्का जाम किया ।
नेशनल हाईवे पर कोसनाला के पास चक्का जाम पर बैठे कांग्रेस के नेताओ ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए सभी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा सभी नेताओं ने एक स्वर में तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए इसे किसानों व देश के लिए काला कानून बताया । चक्का जाम में पूर्व राज्य मंत्री बी  डीडी कुरैसी  ,पूर्व महापौर नीता लोधी, मोहनलाल गुप्ता, वे के सिंह , बृजमोहन सिंह, इरफान खान , केशव चौबे, संदीप निरंकारी, मनीष जगगयासी, मेरिक सिंह, जानकी देवी साहू, सुभास साव , अमीर अहमद, जोहन सिन्हा, लालचंद वर्मा,  दुर्गा प्रसाद साहू  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे वही श्रमिक यूनियन के विनोद सोनी, त्रिलोक मिश्रा, अषो मिरी, बृजेन्द्र तिवारी, शांत कुमार आदि उपस्थित थे।