किसान के साथ खड़ा है देश का हर नौजवान: वोरा

युवाओं की रैली को विधायक ने दिखाई हरी झंडी

दुर्ग:- देश भर में केंद्र सरकार के तीन कृषि बिल के खिलाफ 73 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। शनिवार को किसानों द्वारा पूरे देश में 3 घंटे के चक्काजाम का आह्वान किया गया है जिसे कांग्रेस ने भी समर्थन देते हुए किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने प्रदेश युंका अध्यक्ष कोको पाढ़ी व प्रदेश सचिव संदीप वोरा के निर्देश पर शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आकाश मजूमदार, शहर उपाध्यक्ष गौरव उमरे के नेतृत्व में निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखा कर विदा किया। हजारों की संख्या में युवा विधायक निवास पहुंचे जहां विधायक वोरा स्वयं रैली में शामिल होकर रैली को किसान-नौजवान एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि युवाओं में एक तरफ कांग्रेस के रीति नीतियों के प्रति जोश है वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार की किसान विरोधी फैसलों के प्रति आक्रोश भी है। देश का हर एक नौजवान अन्नदाता किसान के साथ खड़ा है। 73 दिनों से देश भर में किसान आंदोलनरत हैं केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार से सीख लेने की आवश्यकता है अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री जी को हठधर्मिता छोड़ कर हस्तक्षेप करना चाहिए और किसान विरोधी काले कानूनों को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

रीसेंट पोस्ट्स